हल्द्वानी। रानीबाग 33/11 केवी सबस्टेशन के पुराने पड़ चुके पैनलों को बदलने के लिए शनिवार को पावर कारपोरेशन ने सुबह सात बजे से शट डाउन ले लिया। पैनलों और ओसीबी के स्थान पर यूसीबी को बदलने का काम पूरे दिन जारी रहा। इस दौरान पालीशीट, रानीबाग, हाइडिल गेट, गायत्री नगर समेत तमाम इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। पावर कारपोरेशन अधिकारियों का तर्क है कि इन इलाकों में गौलापार, सुभाषनगर आदि इलाकों में फीड करने का प्रयास किया गया। लेकिन ट्रांसफार्मरों के ओवर लोडेड होने के कारण समूचे शहर में विभिन्न चरणों में बिजली सप्लाई बाधित होती रही।
रानीबाग 33 केवी की लाइनों के पैनल बदलने का काम रात सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक नहीं हो पाया। इसके अलावा ट्रिपिंग, ब्रेक डाउन और शट डाउन के चलते रात 12.41 से 12.55 सुभाषनगर में शाम 4.50 से सायं 5.45 बजे, नवाबी रोड में 4.55 से 5.5, टीपीनगर बेलबाबा में एक घंटा और मंडी फीडर में 7.20 से 7.35 और 11.35 से 11.52 बजे तक बिजली गुल रही। देवलचौड़ फीडर से 10 बजे से 10.59 तक, दोपहर 12.30 से अपराह्न एक बजे तक, सुबह 11.40 से 12.20 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही। मुख्य अभियंता एसएस कन्याल का कहना था कि लाइनों में लोड बढ़ जाने से ट्रांसफार्मरों में दिक्कतें आ रही हैं। बिजली सप्लाई को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। करीब पांच से छह मिलियन यूनिट ओवर ड्रा की जा रही है, शेष आपूर्ति कटौती से हो रही है।