हल्द्वानी। रोडवेज बस की चपेट में आने से घायल फौजी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में फौजी के बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में फौजी की अंत्येष्टि हुई।
मेरठ यूनिट में तैनात नायब सूबेदार भैरव दत्त जोशी पुत्र चंद्र दत्त जोशी हल्द्वानी स्थित वृंदावन विहार में रहते थे। भैरव दत्त जोशी एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। 22 मई को भैरव दत्त जोशी अपने बेटे राहुल के साथ बाइक से नैनीताल गए थे। लौटते वक्त हनुमानगढ़ी के पास अनियंत्रित रोडवेज बस ने भैरव दत्त जोशी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बेटे राहुल की मौत हो गई थी और भैरव दत्त जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
भैरव दत्त जोशी को गंभीर हालत में बरेली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को भैरव दत्त जोशी का शव हल्द्वानी पहुंचा और सैनिक सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में अंत्येष्टि की गई। चचेरे भाई कैलाश चंद्र जोशी और जगदीश चंद्र जोशी ने मुखाग्नि दी। फौजी की अंत्येष्टि में आर्मी यूनिट मेरठ और हल्द्वानी से ले. दीप्ति, सूबेदार लक्ष्मी दत्त, नायब सूबेदार भगवान, शोमराज समेत तमाम लोग शामिल थे।