नैनीताल। प्रदेश के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास से आज अमीर-गरीब के बीच की दूरी काफी हद तक कम हुई है। परिवारों के जीवन स्तर में परिवर्तन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि गोल्फ को कभी अभिजात्य वर्ग का खेल माना जाता था लेकिन आज कैडीज भी गोल्फर के रूप में प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।
राजभवन में आयोजित वार्ता में डा. कुरैशी ने कहा कि देश के बेस्ट गोल्फर शिव चौरसिया कभी एक केडी (गोल्फर का सामान उठाने वाले) का कार्य करते थे। इसी तरह प्रसिद्ध गोल्फर नरेश कुमार, विजय कुमार और संजय भी पहले कैडी थे लेकिन आज टॉप स्तर की गोल्फ प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष 10वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले भुवन चंद्र, राहुल और जगदीश चंद्र बीते वर्षों तक कैडीज थे। प्रदेश की चिकित्सा की बदहाल स्थिति तथा शिक्षा का अपेक्षित विकास न हो पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इसके लिए दूरगामी योजनाएं बनाई जा रही हैं। वर्तमान मेें भी दूरस्थ स्थानों पर चिकित्सकों तथा शिक्षकों की तैनाती की गई है लेकिन दुर्भाग्यवश अधिकांश लोग वहां ज्वाइन तक नहीं करते। कैलास मानसरोवर यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा को और बेहतर एवं आरामदायक बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से लेकर शासन तक के अधिकारियों की तारीफ भी की। उन्होंने नैनीताल के सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।