हल्द्वानी। एसओजी और मुखानी पुलिस ने मुरादाबाद क्षेत्र से अंतर्राज्यीय आटोलिफ्टर को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। इस आटो लिफ्टर ने ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में गिरोह की जड़े जमा रखी हैं। पुलिस ने कई वाहनों की बरामदगी और खुलासे होने की उम्मीद जताई है। मुरादाबाद के इस आटो लिफ्टर की धरपकड़ के लिए हल्द्वानी पुलिस कई बार यूपी के जिलों में दबिशें दे चुकी थी। गिरोह का सरगना चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त कराने में भी माहिर है। गुड्डू नाम का आटो लिफ्टर कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एसओजी और मुखानी पुलिस ने 30 मई को मुरादाबाद में दबिश देकर आटोलिफ्टर गुड्डू को पकड़ा है। एसओजी गुड्डू से पूछताछ कर रही है। आटो लिफ्टर गुड्डू का नेटवर्क उत्तराखंड के कई जिलों में फैला है। जनवरी से अब तक हल्द्वानी क्षेत्र से कई दोपहिया वाहन और चौपहिया चोरी हो गए। पुलिस इनमें से एक भी वाहन अभी तक बरामद नहीं कर सकी। पुलिस अफसरों का कहना है कि आटोलिफ्टर गुड्डू से पूछताछ में कई मामले खुलने की आस जगी है।