हल्द्वानी। रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर लालडांठ के प्लाइवुड और हार्डवेयर के गोदाम से लाखों रुपये की प्लाइवुड चुराने की कोशिश की, मगर रिक्शे में माल लादने के बाद भागने के दौरान मुखानी चौकी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों दीवार फांदकर गोदाम में गए और लोहे की राड से शटर ऊपर उठाकर गोदाम से प्लाइवुड और हार्डवेयर के सामान को बाहर निकाला था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिक्शे को सीज कर दिया। दोनों बहेड़ी के रहने वाले हैं।
कारोबारी विनीत अग्रवाल का लालडांठ क्षेत्र में सनलाइक प्लाइवुड एवं हार्डवेयर शोरूम हैं। उन्होंने शोरूम परिसर में ही गोदाम बना रखा है। मुखानी चौकी प्रभारी गणेश सावंत ने बताया कि बरेली जिले के बहेड़ी के रम्पुरा निवासी कल्याण सिंह यहां इंदिरा नगर मेें किराए पर रहकर विनीत के शोरूम से रिक्शे से प्लाइवुड और हार्डवेयर का सामान गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने का काम करता था। कल्याण का यहां बहेड़ी के नगला निवासी दोस्त इंतजार अहमद यहां ठेकेदारी करता था। पूछताछ में कल्याण सिंह ने बताया कि लंबे समय से वह विनीत का माल रिक्शे से इधर-उधर पहुंचाने का काम करता था। वह अपने मालिक का भरोसेमंद था। कुछ दिनों पूर्व उसने इंतजार के साथ मिलकर गोदाम से प्लाइवुड का लाखाें का माल चोरी करने की योजना बनाई। योजना के तहत शनिवार की देर रात वह इंतजार के साथ लालडांठ पहुंचा। चौकी प्रभारी ने बताया कि बीती रात ढाई बजे कल्याण अपने साथी के साथ गोदाम की दीवार फांदकर अंदर घुसा और लोहे की राड से गोदाम के शटर को उठाया और एक एक करके प्लाइवुड बाहर निकाली। रिक्शे पर लाखों की प्लाइवुड लादकर भागने के दौरान मुखानी चौकी के गश्ती पुलिस कर्मी जसवीर और गिरीश भट्ट ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि कल्याण की चोरी की योजना और इंतजार की माल बेचने की योजना थी। कारोबारी विनीत की तहरीर दोनोें युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।