हल्द्वानी। मोदी लहर पर सवार लोकसभा के चुनाव में छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए बुरा सपना साबित हुए। दो मुख्य राष्ट्रीय दलों को छोड़कर चुनाव में सबकी जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने अकेले 61 प्रतिशत वोट हासिल कर लिया। जबकि हरीश रावत को 34.41 प्रतिशत वोट मिले। जबकि कुल प्रत्याशी पांच प्रतिशत वोट भी नहीं हासिल कर सके।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर सात प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई। इनमें से छह प्रत्याशी दलों से थे। भाजपा से अजय भट्ट, कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवनीत अग्रवाल, भाकपा से कैलाश चंद्र पांडे, प्रम प्रकाश आर्या प्रगतिशील लोकमंच, बहुजन मुक्ति मोर्चा से ज्योति प्रकाश टम्टा और सुकुमार विश्वास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे। चुनाव मुख्यत: दो दलों के बीच ही सिमट कर रह गया। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1824433 वोटर हैं। इनमें से 956202 पुरुष, 862031 महिला, 34 ट्रांसजेंडर, सर्विस वोटर 10162 थे। इनमें से 1249256 वोटरों ने मतों का प्रयोग किा। भाजपा के अजय भट्ट ने 765173, हरीश रावत ने 431101, नवनीत अग्रवाल ने 28272, कैलाश चंद्र पांडे ने 5468, ज्योति प्रसाद टम्टा ने 2045, प्रेम प्रसाद आर्य ने 3332, सुकुमार विश्वास ने 3326 मत हासिल किए। अजय भट्ट को 61.35, हरीश रावत को 34.41, नवनीत अग्रवाल ने 2.26, कैलाश पांडे ने 0.44, ज्योति प्रसाद ने 0.16, प्रेम प्रसाद ने 0.27 प्रतिशत वोट हासिल किया।
बडे़ दलों की लड़ाई, निर्दलीय व छोटे दलों के अस्तित्व पर बन आई
भाजपा और कांग्रेस ने हासिल कर लिया 95.76 प्रतिशत वोट
छोटे दलों को पांच प्रतिशत से भी कम वोट मिले
चार प्रत्याशियों से अधिक मत प्रतिशत नोटा का रहा
चार प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिला। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सात प्रत्याशियों को 10540 वोटरों ने नकार दिया। इतना ही नहीं नोटा में जितने मत मिले उससे कम चार प्रत्याशियों ने वोट हासिल किए। कैलाश पांडे ने 0.44, ज्योति प्रसाद ने 0.16, प्रेम प्रसाद ने 0.27 प्रतिशत वोट हासिल किया। जबकि नोटा का प्रतिशत 0.85 प्रतिशत रहा।
हल्द्वानी। मोदी लहर पर सवार लोकसभा के चुनाव में छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए बुरा सपना साबित हुए। दो मुख्य राष्ट्रीय दलों को छोड़कर चुनाव में सबकी जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने अकेले 61 प्रतिशत वोट हासिल कर लिया। जबकि हरीश रावत को 34.41 प्रतिशत वोट मिले। जबकि कुल प्रत्याशी पांच प्रतिशत वोट भी नहीं हासिल कर सके।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर सात प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई। इनमें से छह प्रत्याशी दलों से थे। भाजपा से अजय भट्ट, कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवनीत अग्रवाल, भाकपा से कैलाश चंद्र पांडे, प्रम प्रकाश आर्या प्रगतिशील लोकमंच, बहुजन मुक्ति मोर्चा से ज्योति प्रकाश टम्टा और सुकुमार विश्वास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे। चुनाव मुख्यत: दो दलों के बीच ही सिमट कर रह गया। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1824433 वोटर हैं। इनमें से 956202 पुरुष, 862031 महिला, 34 ट्रांसजेंडर, सर्विस वोटर 10162 थे। इनमें से 1249256 वोटरों ने मतों का प्रयोग किा। भाजपा के अजय भट्ट ने 765173, हरीश रावत ने 431101, नवनीत अग्रवाल ने 28272, कैलाश चंद्र पांडे ने 5468, ज्योति प्रसाद टम्टा ने 2045, प्रेम प्रसाद आर्य ने 3332, सुकुमार विश्वास ने 3326 मत हासिल किए। अजय भट्ट को 61.35, हरीश रावत को 34.41, नवनीत अग्रवाल ने 2.26, कैलाश पांडे ने 0.44, ज्योति प्रसाद ने 0.16, प्रेम प्रसाद ने 0.27 प्रतिशत वोट हासिल किया।
बडे़ दलों की लड़ाई, निर्दलीय व छोटे दलों के अस्तित्व पर बन आई
भाजपा और कांग्रेस ने हासिल कर लिया 95.76 प्रतिशत वोट
छोटे दलों को पांच प्रतिशत से भी कम वोट मिले
चार प्रत्याशियों से अधिक मत प्रतिशत नोटा का रहा
चार प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिला। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सात प्रत्याशियों को 10540 वोटरों ने नकार दिया। इतना ही नहीं नोटा में जितने मत मिले उससे कम चार प्रत्याशियों ने वोट हासिल किए। कैलाश पांडे ने 0.44, ज्योति प्रसाद ने 0.16, प्रेम प्रसाद ने 0.27 प्रतिशत वोट हासिल किया। जबकि नोटा का प्रतिशत 0.85 प्रतिशत रहा।