आईएएस पंकज पांडे मामले में सुनवाई 20 मार्च को
नैनीताल। हाईकोर्ट में एनएच 74 मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी और ऊधमसिंह नगर के पूर्व जिलाधिकारी पंकज पांडे के मामले की सुनवाई 20 मार्च को होगी। पांडे पूर्व में गिरफ्तारी के खिलाफ अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। उस समय कोर्ट ने पांडे को विवेचक के समक्ष पेश होने तथा जांच में सहयोग करने के निर्देश दिया था।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।