लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Haridwar News ›   Haridwar: government ordered to investigate the drugs found in the pit

Haridwar: शासन ने दिए गड्ढे में मिली दवाओं की जांच के आदेश, निगम के JCB चालक पर निलंबन की तलवार

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Thu, 09 Feb 2023 05:41 PM IST
सार

सरकारी स्पलाई की दवाओं को गड्ढे में दबाने का काम नगर निगम की जेसीबी से निगम के ही चालक से करवाया गया। जेसीबी चालक पर निलंबन की तलवार लटक गई है। नगर आयुक्त ने चालक को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

गड्ढे में मिली सरकारी दवाईयां
गड्ढे में मिली सरकारी दवाईयां - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरिद्वार जिले के बैरागी कैंप के समीप गड्ढे में मिली सरकारी अस्पतालों को सप्लाई की जाने वाली दवाओं के मामले में शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भारती राणा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।



सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि गड्ढे में सरकारी अस्पतालों को आपूर्ति की जाने वाली दवाओं को मिलना गंभीर मामला है। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के लिए स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भारती राणा को मौके पर भेजा गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भारती राणा ने बताया कि गड्ढे से मिली दवाओं में एक्सपायरी दवाओं है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की अगुवाई में दवाओं के सैंपल जांच के लिए गए हैं। सीएमओ स्तर पर एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। हरिद्वार जिले के तहत आने वाले आठ ब्लाकों से आपूर्ति दवाओं के बैच नंबर की जांच की जा रही है। इसके लिए सभी ब्लाकों से बैच नंबर का रिकॉर्ड मांगा गया है।

निगम के JCB चालक पर निलंबन की तलवार
सरकारी स्पलाई की दवाओं को गड्ढे में दबाने का काम नगर निगम की जेसीबी से निगम के ही चालक से करवाया गया। जेसीबी चालक पर निलंबन की तलवार लटक गई है। नगर आयुक्त ने चालक को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि, दवाएं दबाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

अमर उजाला ने बुधवार के अंक में ही नगर निगम की जेसीबी से स्वास्थ्य विभाग के ही एक चिकित्सक या फिर कर्मचारी के दवाओं को दबाने की चर्चाओं की खबर प्रकाशित की थी। नगर निगम प्रशासन ने खबर पर मुहर लगा दी है। दरअसल, जांच पड़ताल के बाद के बाद नगर निगम के जेसीबी चालक का नाम सामने आया है। चालक ने किसी चिकित्सक के कहने पर निगम की जेसीबी से गड्ढा खोदकर दवाओं को दबाया था।

चिकित्सक बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। उनका नगर निगम से पुराना नाता रहा है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक ने चालक को जेसीबी लेकर बैरागी कैंप बुलाया। लेकिन उसे गड्ढा खोदकर दवाओं को दबाने की बात नहीं बताई गई थी। चालक के बैरागी कैंप पहुंचने पर उसे इसकी जानकारी हुई। चिकित्सक ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दवाओं को दबवा दिया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि आरोपित चालक को निलंबन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, देर रात तक निलंबन नहीं हुआ है।
विज्ञापन

प्रभारी डीजी ने किया मौका मुआवना
गड्ढे में दवाए दबाने को लेकर प्रभारी डीजी भारती राणा हरिद्वार पहुंची। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर भी खंगाले। कहा कि जांच टीम को हर पहलू पर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जाएं। बुधवार को पहुंची प्रभारी डीजी भारती राणा ने बैरागी कैंप क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जहां से दवाएं मिली थी। उन्होंने सीएमओ डा. मनीष दत्त से मामले को लेकर चल रही जांच पड़ताल की प्रगति के बारे में पूछताछ की।

जल्द होगी एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य विभाग पूरी जांच पड़ताल करने की बात कह रहा है। ताकि कोई भी आरोपित एफआईआर से बच न सकें। सीएमओ डा. मनीष दत्त ने बताया कि जांच पड़ताल होने के बाद एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;