लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Haridwar News ›   Haridwar: Sick Boy died due to lack of oxygen in ambulance

Haridwar: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से बीमार युवक ने तोड़ा दम

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Wed, 01 Feb 2023 06:15 PM IST
सार

जितेंद्र उपाध्याय के फेफड़े में संक्रमण था। युवक का इलाज पिछले कई दिनों से हरिद्वार में चल रहा था। परिजनों के अनुसार जितेंद्र उपाध्याय का पहले जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। आराम नहीं मिलने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

एंबुलेंस
एंबुलेंस - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। समय-समय यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं पोल खुलती रही है। रविवार को लालढांग के बीमार एक युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। रविवार होने के कारण केंद्र बंद था। इसके बाद युवक को परिजन सेवा 108 की एंबुलेंस हरिद्वार जिला अस्पताल ला रहे थे। एंबुलेंस में आक्सीजन नहीं होने से युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।



लालढांग के 45 वर्षीय जितेंद्र उपाध्याय के फेफड़े में संक्रमण था। युवक का इलाज पिछले कई दिनों से हरिद्वार में चल रहा था। परिजनों के अनुसार जितेंद्र उपाध्याय का पहले जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। आराम नहीं मिलने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ आराम मिलने के बाद दो दिन पहले उन्हें निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उपचार मिलने के बाद दो दिन पूर्व हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गया था।


रविवार की शाम को उसकी फिर से अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन पहले उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग ले गए। यहां केंद्र रविवार अवकाश के कारण बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने सेवा 108 को फोन कर बुलाया गया। फोन करने पर एंबुलेंस तो स्वास्थ्य केंद्र में ही खड़ी होने से तुरंत मौके पर आ गई। एंबुलेंस से जितेंद्र को हायर सेंटर ले जाने लगे। लेकिन एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के कारण लालढांग से कुछ दूर कटेवड़ के पास जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। जितेंद्र की मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस में आक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने पर रोष जताया।

पीएचसी में है ऑक्सीजन प्लांट
 कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग में आक्सीजन प्लांट लगाया गया था। दावा किया गया था कि प्लांट से आक्सीजन जनरेट करके अस्पताल और एंबुलेंस को दी जाएगी। लेकिन प्लांट लगने के बाद भी ग्रामीण की ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

फिर खटारा छोड़ दी एंबुलेंस
 कोरोना काल में तत्कालीन विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की निधि से एक एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई थी। ताकि मरीजों को हरिद्वार के अस्पतालों और अन्य हायर सेंटर ले जाने में मदद मिल सके, लेकिन इस एंबुलेंस को बहादराबाद सामुदायिक केंद्र में भेज दिया गया। लालढांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वही पुरानी खटारा एंबुलेंस है।

मामला संज्ञान में नहीं है। एंबुलेंस में ऑक्सीजन न मिलने से ग्रामीण की मौत के मामले की जांच की जाएगी। जांच होने पर लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
- डाॅ. आरके सिंह, प्रभारी सीएमओ, हरिद्वार

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;