I
II पटवारी और जेई-एई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसआईटी ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर भी कड़ा रुख इख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि और गलत खबर या सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि गलत और फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी ठोस साक्ष्यों, जानकारी के सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना, अनर्गल टिप्पणी, अपुष्ट खबरों को शेयर बिल्कुल न किया जाए। उन्होंने अपील की कि सभी सहयोग करें। बिना पुष्ट तथ्यों के, किसी भी सूचना का किसी भी रूप में संप्रेषण न करें। I