ज्वालापुर क्षेत्र में बच्चा चोरी करने के आरोप में एक एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। मामला बच्ची से छेड़खानी का निकला। युवक ने बच्ची के साथ स्कूल से आते समय छेड़खानी की और हत्या की धमकी दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में रेलवे फाटक के पास एक महिला एक युवक के पीछे दौड़ते दिखाई दी। महिला बच्चा चोर चिल्ला रही थी। महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। वहीं, सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट अपलोड कर दी कि बच्चा चोरी करते हुए युवक को पकड़ा गया।
सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। इतनी ही देर में कुछ लोग कोतवाली पहुंचे। पिता ने नौ वर्षीय पुत्री से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी कन्हैया राम उर्फ कन्हाई राम निवासी ग्राम अहमई उर्फ अमही थाना हुसैनाबाद जिला पलामू बिहार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।