पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान गंगानगर एक्सप्रेस के इंजन और बोगी में जबरदस्त टक्कर से कई यात्री घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच आननफानन में पांच यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दस लोगों का स्टेशन पर उपचार किया।
भिड़ंत में ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तीन बोगियाें को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की रेलवे प्रशासन ने जांच बैठा दी है।
मंगलवार दोपहर दो बजे गंगानगर एक्सप्रेस की वापसी के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर शंटिंग की जा रही थी। इस दौरान इंजन को धीरे-धीरे बोगी से जुड़ना था, लेकिन इंजन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बोगी से भिड़ गया। जबरदस्त टक्कर से बोगियों में सवार भटिंडा निवासी जोगिंदर सिंह, बीकानेर निवासी मांगेराम, करनाल निवासी बिल्लो देवी, गंगानगर निवासी सोनी देवी और बाबू माथोर अगली सीटों से टकराकर घायल हो गए।
आननफानन में इन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद सभी को एंबुलेंस से स्टेशन वापस लाया गया। इनके अलावा जगाधरी (हरियाणा) निवासी रामसुंदर, नेतराम, कल्याण सिंह, सिरसा निवासी हकीम चंद, नीलम, प्रताप सिंह, गंगानगर निवासी शिवरानी और प्रदीप कुमार,
करनाल निवासी मीना, काली आदि 10 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। इनका मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के दौरान बोगियों में सोमवती अमावस्या का स्नान करने पहुंचे पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के यात्री थे। भिड़ंत के दौरान इंजन के दोनों वफर टूट गए हैं।
इसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पहली बोगी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके पीछे की दो अन्य बोगियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के तुरंत बाद शंटिंग पायलट शामीन शान और शंटिंग मास्टर श्यामलाल का मेडिकल कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच बैठा दी है।
एक घंटा 20 मिनट देर से चली ट्रेन
हरिद्वार। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त इंजन को मौके से हटाकर ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया। क्षतिग्रस्त तीनों बोगियों को भी बदला गया। इस प्र्रक्रिया में ट्रेन समय से रवाना नहीं हो पाई। हरिद्वार स्टेशन से ट्रेन की रवानगी का निर्धारित समय सायं चार बजकर दस मिनट है, लेकिन हादसे के चलते ट्रेन साढ़े पांच बजे रवाना हुई।
-गलती किसकी है, कुछ नहीं कहा जा सकता। शंटिंग स्टाफ का मेडिकल कराया जा रहा है। विभाग की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
-जीके दास, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार रेलवे स्टेशन
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान गंगानगर एक्सप्रेस के इंजन और बोगी में जबरदस्त टक्कर से कई यात्री घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच आननफानन में पांच यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दस लोगों का स्टेशन पर उपचार किया।
भिड़ंत में ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तीन बोगियाें को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की रेलवे प्रशासन ने जांच बैठा दी है।
मंगलवार दोपहर दो बजे गंगानगर एक्सप्रेस की वापसी के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर शंटिंग की जा रही थी। इस दौरान इंजन को धीरे-धीरे बोगी से जुड़ना था, लेकिन इंजन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बोगी से भिड़ गया। जबरदस्त टक्कर से बोगियों में सवार भटिंडा निवासी जोगिंदर सिंह, बीकानेर निवासी मांगेराम, करनाल निवासी बिल्लो देवी, गंगानगर निवासी सोनी देवी और बाबू माथोर अगली सीटों से टकराकर घायल हो गए।
आननफानन में इन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद सभी को एंबुलेंस से स्टेशन वापस लाया गया। इनके अलावा जगाधरी (हरियाणा) निवासी रामसुंदर, नेतराम, कल्याण सिंह, सिरसा निवासी हकीम चंद, नीलम, प्रताप सिंह, गंगानगर निवासी शिवरानी और प्रदीप कुमार,
करनाल निवासी मीना, काली आदि 10 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। इनका मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के दौरान बोगियों में सोमवती अमावस्या का स्नान करने पहुंचे पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के यात्री थे। भिड़ंत के दौरान इंजन के दोनों वफर टूट गए हैं।
इसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पहली बोगी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके पीछे की दो अन्य बोगियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के तुरंत बाद शंटिंग पायलट शामीन शान और शंटिंग मास्टर श्यामलाल का मेडिकल कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच बैठा दी है।
एक घंटा 20 मिनट देर से चली ट्रेन
हरिद्वार। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त इंजन को मौके से हटाकर ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया। क्षतिग्रस्त तीनों बोगियों को भी बदला गया। इस प्र्रक्रिया में ट्रेन समय से रवाना नहीं हो पाई। हरिद्वार स्टेशन से ट्रेन की रवानगी का निर्धारित समय सायं चार बजकर दस मिनट है, लेकिन हादसे के चलते ट्रेन साढ़े पांच बजे रवाना हुई।
-गलती किसकी है, कुछ नहीं कहा जा सकता। शंटिंग स्टाफ का मेडिकल कराया जा रहा है। विभाग की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
-जीके दास, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार रेलवे स्टेशन