रुड़की। ट्रक में सो रहे कंडक्टर को दो बदमाशों ने तमंचों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश ट्रक को अपने साथ ले गए। नजीबाबाद में कंडक्टर किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से छूटकर फरार होने में सफल हो गया। गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम नजीबाबाद पहुंच गई है। पुलिस लूटे गए ट्रक और बदमाशों की तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली अंतर्गत रामपुर चुंगी निवासी खलील अंबर तालाब निवासी संजय गर्ग का दस टायरा ट्रक चलाता है। खलील का बेटा दिलनवाज ट्रक पर कंडक्टर है। सोमवार रात को खलील ट्रक अपने घर के बाहर खड़ा कर सोने चला गया जबकि उसका बेटा दिलनवाज ट्रक में ही सो गया। एसआई राजेंद्र पोखरियाल ने बताया कि रात तीन बजे के लगभग दो बदमाशों ने ट्रक की खिड़की खुलवाई और दिलनवाज को आतंकित करते हुए उसके हाथ-पांव बांध दिये। इसके बाद दोनोें बदमाश ट्रक को लेकर चल दिए। सुबह आठ बजे के लगभग बदमाश ट्रक सहित नजीबाबाद पहुंचे और नीचे उतरकर नमाज पढ़ने चले गए। इसी दौरान दिलनवाज ने किसी तरह से अपने बंधन खोले और ट्रक से उतरकर भाग निकला। कुछ दूरी पर उसने नजीबाबाद पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस दिलनवाज को लेकर उस स्थान पर पहुंची जहां पर ट्रक खड़ा था लेकिन पुलिस के आने से पूर्व बदमाश ट्रक को वहां से ले जा चुके थे। नजीबाबाद पुलिस ने गंगनहर कोतवाली को इस प्रकरण की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि पुलिस की दो टीमें नजीबाबाद और मुरादाबाद आदि स्थानों पर लूटे गए ट्रक और बदमाशों की तलाश कर रही है।