लक्सर। कई गांवों में गणतंत्र दिवस पर अवैध शराब की बिक्री हुई। केहड़ा गांव में तो शराब माफिया ने लाइन लगवाकर शराब बेची, लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब ग्रामीण इसके विरोध में खड़े हो गए। इसके बाद शराब माफिया को वहां से भागना पड़ा। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
गणतंत्र दिवस पर शराब की अवैध बिक्री के आबकारी विभाग के दावे हवाई साबित हुए। गणतंत्र दिवस पर शराब के ठेके बंद रहते हैं, लेकिन शराब माफिया इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। ऐसा ही लक्सर क्षेत्र के कई गांव में हुआ। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के केहड़ा, सेठपुर और कुआंखेड़ा आदि गांव में शराब की अवैध बिक्री की गई। शनिवार की शाम को केहड़ा गांव में जब लाइन लगाकर शराब बिक रही थी तो ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। शराब की अवैध बिक्री के विरोध में ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। यह देख शराब बेच रहे लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने शराब माफिया को दौड़ा दिया। उन्हें गुस्से में देख शराब माफिया के लोग मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कोई हाथ नहीं आया। ग्रामीणों में पुलिस और आबकारी विभाग के सुस्त रवैये को लेकर काफी रोष रहा।