पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पथरी। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर हरसीवाला और बादशाहपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आमने-सामने आ गए। दोनों ओर के ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। जिसमें बादशाहपुर में प्रधानपति समेत पांच लोग घायल हुए हैं। हरसीवाला के आठ लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ कनखल बीराम आर्य ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह हरसीवाला और बादशाहपुर के ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि हरसीवाला ग्राम प्रधानपति कदम सिंह अपने समर्थकों के साथ बादशाहपुर ग्राम समाज की जमीन पर खोखा रखने पहुंच गए। सूचना पर बादशाहपुर के ग्राम प्रधानपति लीलाधर कांत भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। इन्होंने खोखा रखने का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर लाठी-डंडे चल पड़े। इससे मौके पर भगदड़ जैसे स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसने दोनों पक्षों के लोगों को मौके से खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मारपीट में बादशाहपुर के लीलाधर कांत, उप प्रधान सुशील कुमार, अनिल कुमार, सुनील धीमान, करणेश कुमार घायल हुए हैं। जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने हरसीवाला गांव के आठ लोगों (कदम सिंह, नेत्रपाल, राजकुमार, इंद्रराज, रूपराम, विनोद, नरेश और जोगेंद्र) का शांतिभंग में चालान कर दिया है। साथ ही खोखे को भी सीज कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए दोनों गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
शांतिभंग पर बख्शा नहीं जाएगा
पथरी। थानाध्यक्ष टीएस राणा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान दोनों गुटों के 14 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। शांतिभंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है।
दोनों ने की महापंचायत
पथरी। विवाद को लेकर दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने रविवार को अपने-अपने क्षेत्र में महापंचायत कराई। इसमें दोनों गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की। बादशाहपुर के ग्रामीणों को षड़यंत्र कर पीटा गया। हरसीवाला के ग्रामीणों ने भी पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।
पथरी। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर हरसीवाला और बादशाहपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आमने-सामने आ गए। दोनों ओर के ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। जिसमें बादशाहपुर में प्रधानपति समेत पांच लोग घायल हुए हैं। हरसीवाला के आठ लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ कनखल बीराम आर्य ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह हरसीवाला और बादशाहपुर के ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि हरसीवाला ग्राम प्रधानपति कदम सिंह अपने समर्थकों के साथ बादशाहपुर ग्राम समाज की जमीन पर खोखा रखने पहुंच गए। सूचना पर बादशाहपुर के ग्राम प्रधानपति लीलाधर कांत भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। इन्होंने खोखा रखने का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर लाठी-डंडे चल पड़े। इससे मौके पर भगदड़ जैसे स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसने दोनों पक्षों के लोगों को मौके से खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मारपीट में बादशाहपुर के लीलाधर कांत, उप प्रधान सुशील कुमार, अनिल कुमार, सुनील धीमान, करणेश कुमार घायल हुए हैं। जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने हरसीवाला गांव के आठ लोगों (कदम सिंह, नेत्रपाल, राजकुमार, इंद्रराज, रूपराम, विनोद, नरेश और जोगेंद्र) का शांतिभंग में चालान कर दिया है। साथ ही खोखे को भी सीज कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए दोनों गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
शांतिभंग पर बख्शा नहीं जाएगा
पथरी। थानाध्यक्ष टीएस राणा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान दोनों गुटों के 14 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। शांतिभंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है।
दोनों ने की महापंचायत
पथरी। विवाद को लेकर दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने रविवार को अपने-अपने क्षेत्र में महापंचायत कराई। इसमें दोनों गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की। बादशाहपुर के ग्रामीणों को षड़यंत्र कर पीटा गया। हरसीवाला के ग्रामीणों ने भी पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।