हरिद्वार। बाजार में मुख्य स्थान पर दो दुकानों का मालिक भी समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहा है। बताया जा रहा है इस दुकानदार का उत्तरी हरिद्वार में अपना दो मंजिला बड़ा मकान भी है। यह बात भी पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आई है। इस दौरान रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में समाज कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजमी हैं।
समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था, विधवा तथा विकलांग योजना के भौतिक सत्यापन में प्रतिदिन एक से एक गड़बड़ी सामने आ रही है। नगर में भौतिक सत्यापन के दौरान सामने आया कि भरे पूरे परिवार में रह रही चार बेटों की मां भी पेंशन पा रही है। श्रवणनाथ नगर में दो व्यक्ति कई साल से लापता हैं, लेकिन समाज कल्याण विभाग लगातार पेंशन भेजता जा रहा है। बैंक द्वारा चैक लौटाने के बावजूद अधिकारियों के चैक वापस क्यों आ रहे हैं इसकी जांच, पड़ताल करने की कोशिश तक नहीं की गई। एक व्यक्ति तो पूरे चार साल से लापता है। पेंशनरों के दावों के भौतिक सत्यापन से समाज कल्याण विभाग के दलालों तथा अपात्र लोगों में हड़कंप की स्थिति है। सत्यापन में बड़ा घोटाला उजागर होने की आशंका है।
कोट
भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अपात्र लोगों से सरकारी धन की वसूली की जाएगी। फर्जी दस्तावेज देने वालों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
- वीएस धनिक, मुख्य विकास अधिकारी