नारसन। कस्बे में चोरों ने बेखौफ होकर एक ही रात में छह दुकानों से हजाराें रुपये कीमत का माल साफ कर दिया। पांच दुकानों के शटर उखाड़े गए जबकि एक दुकान में सेंध लगाकर माल साफ कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नारसन कस्बे में बृहस्पतिवार की रात पुलिसकर्मी सोते रहे और दुकानों में चोरी होती रही। पुलिस चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर चोराें ने सबसे पहले विमल टेलर की दुकान का शटर उखाड़ा। भीतर से हजारों रुपये कीमत के सिले तथा बगैर सिले कपड़े चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित गांधी खादी आश्रम की दुकान का शटर उखाड़ दिया। यहां से भी हजाराें की कीमत के कपड़े साफ कर दिए गए। पास ही चौधरी टेलीकॉम दुकान का शटर तोड़कर हजाराें रुपये कीमत के 15 नये तथा पुराने मोबाइल चोरी कर लिए गए। बेखौफ चोरों ने इसके बराबर में ही स्थित एक दुकान से भी तीन हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिए। आखिर में चोरों ने सचिन आटो की दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने यहां से एक टूल बॉक्स तथा एक बाइक का इंजन चोरी कर लिया। माल समेटने के बाद चोर फरार हो गए। सभी दुकानाें में 50 हजार से अधिक की चोरी होने का अनुमान है। पुलिस ने गांधी आश्रम के सेल्समैन तिलकधारी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर
नारसन। एक ही रात में छह दुकानों में हुई चोरी की वारदात की गाज पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गिरी है। दुकानों में एक के बाद एक हुई चोरी की वारदात में पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। एसएसपी ने दोनाें पुलिसकर्मियो कृष्णा और भरत सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसी सप्ताह ग्रामीण से हुई बाइक लूट के मामले में भी एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियाें को लाइन हाजिर किया था।
नारसन। कस्बे में चोरों ने बेखौफ होकर एक ही रात में छह दुकानों से हजाराें रुपये कीमत का माल साफ कर दिया। पांच दुकानों के शटर उखाड़े गए जबकि एक दुकान में सेंध लगाकर माल साफ कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नारसन कस्बे में बृहस्पतिवार की रात पुलिसकर्मी सोते रहे और दुकानों में चोरी होती रही। पुलिस चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर चोराें ने सबसे पहले विमल टेलर की दुकान का शटर उखाड़ा। भीतर से हजारों रुपये कीमत के सिले तथा बगैर सिले कपड़े चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित गांधी खादी आश्रम की दुकान का शटर उखाड़ दिया। यहां से भी हजाराें की कीमत के कपड़े साफ कर दिए गए। पास ही चौधरी टेलीकॉम दुकान का शटर तोड़कर हजाराें रुपये कीमत के 15 नये तथा पुराने मोबाइल चोरी कर लिए गए। बेखौफ चोरों ने इसके बराबर में ही स्थित एक दुकान से भी तीन हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिए। आखिर में चोरों ने सचिन आटो की दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने यहां से एक टूल बॉक्स तथा एक बाइक का इंजन चोरी कर लिया। माल समेटने के बाद चोर फरार हो गए। सभी दुकानाें में 50 हजार से अधिक की चोरी होने का अनुमान है। पुलिस ने गांधी आश्रम के सेल्समैन तिलकधारी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर
नारसन। एक ही रात में छह दुकानों में हुई चोरी की वारदात की गाज पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गिरी है। दुकानों में एक के बाद एक हुई चोरी की वारदात में पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। एसएसपी ने दोनाें पुलिसकर्मियो कृष्णा और भरत सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसी सप्ताह ग्रामीण से हुई बाइक लूट के मामले में भी एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियाें को लाइन हाजिर किया था।