हरिद्वार। अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ जल्द ही देश के सभी राज्यों से दलित जनांदोलन शुरू करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्व दलित अत्याचार निवारण परिषद गठित की जाएगी। अत्याचार मुक्ति के लिए दलित वर्ग संघ अनेक आंदोलन चलाएगा।
भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डालचंद्र छाछर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां दलितों को हिंसा का शिकार न बनना पड़ा हो। केंद्र सरकार का दायित्व है कि दलित अत्याचार को राष्ट्रीय समस्या घोषित करें। सरकार राष्ट्रीय सर्व दलित अत्याचार निवारण परिषद के माध्यम से अस्पृश्यता अधिनियम को कारगर ढंग से लागू कर सकती है। छाछर ने कहा कि केंद्र सरकार दलित हितों के लिए दृढ़ संकल्पित नहीं है।
डालचंद्र छाछर ने कहा कि दलितों के लिए अनेक आयोग और संगठन बनाए गए हैं, लेकिन दलित वर्ग की उपेक्षा लगातार जारी है। सरपंच स्तर तक कार्रवाई हो तो कुछ लाभ मिल पाएगा। भारतीय दलित वर्ग संघ शीघ्र ही अन्याय के विरुद्ध खड़ा होगा।
हरिद्वार। अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ जल्द ही देश के सभी राज्यों से दलित जनांदोलन शुरू करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्व दलित अत्याचार निवारण परिषद गठित की जाएगी। अत्याचार मुक्ति के लिए दलित वर्ग संघ अनेक आंदोलन चलाएगा।
भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डालचंद्र छाछर ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां दलितों को हिंसा का शिकार न बनना पड़ा हो। केंद्र सरकार का दायित्व है कि दलित अत्याचार को राष्ट्रीय समस्या घोषित करें। सरकार राष्ट्रीय सर्व दलित अत्याचार निवारण परिषद के माध्यम से अस्पृश्यता अधिनियम को कारगर ढंग से लागू कर सकती है। छाछर ने कहा कि केंद्र सरकार दलित हितों के लिए दृढ़ संकल्पित नहीं है।
डालचंद्र छाछर ने कहा कि दलितों के लिए अनेक आयोग और संगठन बनाए गए हैं, लेकिन दलित वर्ग की उपेक्षा लगातार जारी है। सरपंच स्तर तक कार्रवाई हो तो कुछ लाभ मिल पाएगा। भारतीय दलित वर्ग संघ शीघ्र ही अन्याय के विरुद्ध खड़ा होगा।