हरिद्वार। बीएचईएल के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सोमवार को एक बालीवाल मैच कराया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब रानीपुर भेल की ओर आयोजित इस सद्भावना मैच का शुभारंभ भेल के कार्यपाल निदेशक वीरेंद्र पांधी ने कराया। इसी क्रम में पहले से चल रही सीरीज में ईएम ग्रुप, सीएफएफपी और हीप प्लांट की मिलीजुली टीम का भी बालीवाल फाइनल कराया गया। खिलाड़ियों का परिचय देते हुए उप महाप्रबंधक मानव संसाधन केएस भंडारी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से भाईचारे की भावना का विकास होता है।