टनकपुर। आबादी की ओर तेजी से कटाव कर रही शारदा नदी क्षेत्र के लिए भारी खतरा बन गई है। तेज रफ्तार से हो रहे कटाव से खासा हड़कंप मचा है। शारदा चुंगी कालोनी के साथ ही नदी के मुड़ते रुख से एनएचपीसी पॉवर चैनल (नहर) पर भी खतरा मंडराने लगा है। 24 घंटे में शारदा नदी आबादी की ओर करीब 60 मीटर कटाव कर चुकी है। खतरे की जद में आए शारदा चुंगी कालोनी के मकानों को प्रशासन ने खाली करा दिया है।
16 जून की बरसात के बाद उफनाई शारदा नदी ने तेजी से रुख बदला है। नायकगोठ गांव की ओर कटाव कर नदी की धारा नायकगोठ के हनुमानगढ़ी आश्रम के करीब पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में नदी करीब 50 से 60 मीटर भूभाग काटकर आश्रम की ओर खिसक गई है। कालोनी के झाले और मकान कटाव की जद में आए तो नदी का प्रवाह नेपाल मार्ग से होकर एनएचपीसी पॉवर चैनल की ओर मुडने का खतरा पैदा हो गया है। उधर बैराज पार थपलियालखेड़ा गांव की ओर के जंगल को नदी काफी काट चुकी है। स्थिति को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। नायब तहसीलदार ख्याली राम ने बताया कि नदी के नए रुख की जद में आ रहे शारदा चुंगी कालोनी के मकानों को खाली करा दिया गया है।
टनकपुर। आबादी की ओर तेजी से कटाव कर रही शारदा नदी क्षेत्र के लिए भारी खतरा बन गई है। तेज रफ्तार से हो रहे कटाव से खासा हड़कंप मचा है। शारदा चुंगी कालोनी के साथ ही नदी के मुड़ते रुख से एनएचपीसी पॉवर चैनल (नहर) पर भी खतरा मंडराने लगा है। 24 घंटे में शारदा नदी आबादी की ओर करीब 60 मीटर कटाव कर चुकी है। खतरे की जद में आए शारदा चुंगी कालोनी के मकानों को प्रशासन ने खाली करा दिया है।
16 जून की बरसात के बाद उफनाई शारदा नदी ने तेजी से रुख बदला है। नायकगोठ गांव की ओर कटाव कर नदी की धारा नायकगोठ के हनुमानगढ़ी आश्रम के करीब पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में नदी करीब 50 से 60 मीटर भूभाग काटकर आश्रम की ओर खिसक गई है। कालोनी के झाले और मकान कटाव की जद में आए तो नदी का प्रवाह नेपाल मार्ग से होकर एनएचपीसी पॉवर चैनल की ओर मुडने का खतरा पैदा हो गया है। उधर बैराज पार थपलियालखेड़ा गांव की ओर के जंगल को नदी काफी काट चुकी है। स्थिति को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। नायब तहसीलदार ख्याली राम ने बताया कि नदी के नए रुख की जद में आ रहे शारदा चुंगी कालोनी के मकानों को खाली करा दिया गया है।