{"_id":"115-49166","slug":"Champawat-49166-115","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनिहारगोठ ने जीता तीसरा क्वार्टर फाइनल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनिहारगोठ ने जीता तीसरा क्वार्टर फाइनल
Champawat
Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
टनकपुर। एमपीएल द्वारा आयोजित सेवन ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर मनिहार की टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मनिहारगोठ मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में सोमवार को मनिहारगोठ क्रिकेट क्लब एवं आर्मी कैंट की टीम के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिहारगोठ की टीम ने 10 ओवर में 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलमान ने सर्वाधिक 35 एवं जीत ने 25 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी में आर्मी कैंट की टीम निर्धारित ओवर में 74 रह ही बना पाई। अनुप ने सर्वाधिक 20 तथा मनोज ने टीम के लिए 15 जुटाए। मैच के निर्णायक नफीस एवं कादीर थे। स्कोरिंग का जिम्मा अरशद ने निभाया। निजाम ने मैच का आंखों देखा हाल सुना दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजक क्लब के उपाध्यक्ष मो.मोहसीन ने बताया कि मंगलवार से सेमी फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। पहला सेमी फायनल सैलानीगोठ एवं मनिहारगोट की टीम के मध्य खेला जाएगा। आयोजन में क्लब के संरक्षक अतिकुर्रहमान, रेशमा परवीन, मानी चंद, हाफिज गुलाम रसूल, मो.नसीम, अमजद भाई, गुलाम मुस्तफा, सिराज खान आदि सहयोग दे रहे हैं।
टनकपुर। एमपीएल द्वारा आयोजित सेवन ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर मनिहार की टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मनिहारगोठ मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में सोमवार को मनिहारगोठ क्रिकेट क्लब एवं आर्मी कैंट की टीम के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिहारगोठ की टीम ने 10 ओवर में 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलमान ने सर्वाधिक 35 एवं जीत ने 25 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी में आर्मी कैंट की टीम निर्धारित ओवर में 74 रह ही बना पाई। अनुप ने सर्वाधिक 20 तथा मनोज ने टीम के लिए 15 जुटाए। मैच के निर्णायक नफीस एवं कादीर थे। स्कोरिंग का जिम्मा अरशद ने निभाया। निजाम ने मैच का आंखों देखा हाल सुना दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजक क्लब के उपाध्यक्ष मो.मोहसीन ने बताया कि मंगलवार से सेमी फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। पहला सेमी फायनल सैलानीगोठ एवं मनिहारगोट की टीम के मध्य खेला जाएगा। आयोजन में क्लब के संरक्षक अतिकुर्रहमान, रेशमा परवीन, मानी चंद, हाफिज गुलाम रसूल, मो.नसीम, अमजद भाई, गुलाम मुस्तफा, सिराज खान आदि सहयोग दे रहे हैं।