बनबसा। पहाड़ों में हुई वर्षा के बाद शारदा नदी में अत्यधिक मलबा आने से शारदा नहर एवं एनएचपीसी की पावर चैनल में जलापूर्ति बंद कर दी गई, जिस कारण टनकपुर पॉवर स्टेशन एवं लोहियाहेड विद्युत गृह का उत्पादन बारह घंटे ठप रहा। फ्लैसिंग के बाद ही देर सायं नहर एवं पावर चैनल में जलापूर्ति शुरू हो पाई।
शारदा नदी में अत्यधिक मलबा आने से फ्लैसिंग के लिए एनएचपीसी एवं शारदा नहर में जलापूर्ति बंद रहने से लोहियाहेड एवं एनएचपीसी के टनकपुर पॉवर हाउस में विद्युत लगभग 12 घंटे ठप रहा। पहाड़ों में होने वाली वर्षा के बाद शारदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है। जलस्तर वृद्धि के साथ ही बीच-बीच में नदी में मलबा (गाद) भी आने लगता है। पॉवर हाउस की मशीनों को मलबे से बचाने को पॉवर चैलन एवं नहर में जलापूर्ति को बंद किया जाता है। शारदा हेडवर्क्स के जेई एनसी पंत ने बताया कि नदी में आने वाली सिल्ट, रेत एवं बजरी आदि से पॉवर हाउस की टरबाइनों के ब्लेड घिसने लगते हैं। शारदा हेडवर्क्स के बैराज अटैंडैंट जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक शारदा नहर एवं एनएचपीसी की पॉवर चैनल में जलापूर्ति रोक दी गई। नहर एवं पॉवर चैनल में जलापूर्ति ठप रहने से एनएचपीसी के टनकपुर एवं लोहियाहेड पॉवर हाउस में 12 घंटे विद्युत उत्पादन ठप रहा। एनएचपीसी सूत्रों ने बताया कि शारदा नदी में मलवे की सफाई (फ्लैसिंग) के बाद ही सांय छह बजे बाद पावर चैनल में जलापूर्ति शुरू की गई। गौरतलब है कि इन दिनों एनएचपीसी में लगभग 93 से 96 मेगावाट तथा लोहियाहेड पॉवर हाउस में लगभग 30 से 32 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।
बनबसा। पहाड़ों में हुई वर्षा के बाद शारदा नदी में अत्यधिक मलबा आने से शारदा नहर एवं एनएचपीसी की पावर चैनल में जलापूर्ति बंद कर दी गई, जिस कारण टनकपुर पॉवर स्टेशन एवं लोहियाहेड विद्युत गृह का उत्पादन बारह घंटे ठप रहा। फ्लैसिंग के बाद ही देर सायं नहर एवं पावर चैनल में जलापूर्ति शुरू हो पाई।
शारदा नदी में अत्यधिक मलबा आने से फ्लैसिंग के लिए एनएचपीसी एवं शारदा नहर में जलापूर्ति बंद रहने से लोहियाहेड एवं एनएचपीसी के टनकपुर पॉवर हाउस में विद्युत लगभग 12 घंटे ठप रहा। पहाड़ों में होने वाली वर्षा के बाद शारदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है। जलस्तर वृद्धि के साथ ही बीच-बीच में नदी में मलबा (गाद) भी आने लगता है। पॉवर हाउस की मशीनों को मलबे से बचाने को पॉवर चैलन एवं नहर में जलापूर्ति को बंद किया जाता है। शारदा हेडवर्क्स के जेई एनसी पंत ने बताया कि नदी में आने वाली सिल्ट, रेत एवं बजरी आदि से पॉवर हाउस की टरबाइनों के ब्लेड घिसने लगते हैं। शारदा हेडवर्क्स के बैराज अटैंडैंट जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक शारदा नहर एवं एनएचपीसी की पॉवर चैनल में जलापूर्ति रोक दी गई। नहर एवं पॉवर चैनल में जलापूर्ति ठप रहने से एनएचपीसी के टनकपुर एवं लोहियाहेड पॉवर हाउस में 12 घंटे विद्युत उत्पादन ठप रहा। एनएचपीसी सूत्रों ने बताया कि शारदा नदी में मलवे की सफाई (फ्लैसिंग) के बाद ही सांय छह बजे बाद पावर चैनल में जलापूर्ति शुरू की गई। गौरतलब है कि इन दिनों एनएचपीसी में लगभग 93 से 96 मेगावाट तथा लोहियाहेड पॉवर हाउस में लगभग 30 से 32 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।