चंपावत। जिले के पर्वतीय क्षेत्र में पूरे 35 घंटे बाद शनिवार की रात बिजली सप्लाई बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बिजली विभाग की टीम ने लगातार मेहनत कर करीब 10 स्थानों पर अंधड़ से टूटी बिजली लाइन को शनिवार की रात 11 बजे जोड़ दिया था। रविवार को सामान्य रूप से बिजली की सप्लाई रही।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से चंपावत जिले की बिजली सप्लाई भंग चल रही थी। पिथौरागढ़ तथा आसपास के इलाकों में भारी अंधड़ के दौरान बिजली की लाइन कई स्थानों पर पेड़ गिरने से टूट गई थी। लाइनों की मरम्मत का काम विभाग की टीम ने तत्काल शुरू कर दिया था, लेकिन कई स्थानों पर पेड़ टूटने से लाइन डैमेज हो जाने के कारण शनिवार की रात तक सप्लाई बहाल करने में भारी दिक्कत उठानी पड़ी।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सीएस बस्नेत ने बताया कि पिथौरागढ़ से चंपावत को आने वाली लाइन में बापरू के पास घने जंगल में कई पेड़ टूटकर गिर गए थे। पेड़ों में उलझे बिजली को तारों को निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली सप्लाई सामान्य हो जाने से आज यहां लोगों ने राहत की सांस ली। कारोबारियों तथा आम उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिली है। इधर, पता चला है कि कुछ ग्रामीण अंचलों में अभी तक सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई है। इन इलाकों में पेड़ टूटने से लाइन ध्वस्त हुई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुख्य लाइन की मरम्मत के बाद अब आंतरिक लाइनों की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। जल्दी ही सभी गांवों में बिजली की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।