चंपावत। जिले के कई थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक एसए कृष्णराज एस ने बताया कि अब तक लोहाघाट थाना प्रभारी का काम देख रहे प्रभात कुमार को अब पंचेश्वर का थाना प्रभारी बनाया गया है। ठुलीगाड़ चौकी के प्रभारी राजेंद्र डांगी अब तामली थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। पंचेश्वर थाने के प्रभारी माधो राम को रीठासाहिब थाने की कमान सौंपी गई है। टनकपुर थाने में तैनात अशोक कुमार अब लोहाघाट के थाना प्रभारी होंगे। टनकपुर में तैनात सुरेंद्र सिंह को मनिहारगोठ चौकी का प्रभारी, टनकपुर में ही तैनात लक्ष्मण सिंह को ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी बनाया गया है। बनबसा में कार्यरत जनार्दन भट्ट को टनकपुर थाने में स्थानांतरित किया गया है।
चंपावत। जिले के कई थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक एसए कृष्णराज एस ने बताया कि अब तक लोहाघाट थाना प्रभारी का काम देख रहे प्रभात कुमार को अब पंचेश्वर का थाना प्रभारी बनाया गया है। ठुलीगाड़ चौकी के प्रभारी राजेंद्र डांगी अब तामली थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। पंचेश्वर थाने के प्रभारी माधो राम को रीठासाहिब थाने की कमान सौंपी गई है। टनकपुर थाने में तैनात अशोक कुमार अब लोहाघाट के थाना प्रभारी होंगे। टनकपुर में तैनात सुरेंद्र सिंह को मनिहारगोठ चौकी का प्रभारी, टनकपुर में ही तैनात लक्ष्मण सिंह को ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी बनाया गया है। बनबसा में कार्यरत जनार्दन भट्ट को टनकपुर थाने में स्थानांतरित किया गया है।