चंपावत/टनकपुर। रसोई गैस को लेकर चंपावत जिले में त्राहि-त्राहि मची हुई है। पर्याप्त मात्रा में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हैं।
मथुरा डिपो से हल्द्वानी के हल्दूचौड़ प्लांट में गैस लेकर आने वाले ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पैदा हुई रसोई गैस की किल्लत दूर नहीं हो रही है। ट्रक चालकों की हड़ताल तो खत्म हो गई है, लेकिन गैस की समस्या ने उपभोक्ताओं को रुला दिया है। चंपावत गैस एजेंसी में पर्याप्त मात्रा में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति न होने से सिलेंडरों का बैकलाक लगातार बढ़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि गैस का ट्रक आते ही उपभोक्ताओं में मारा-मारी मच रही है। शनिवार को गैस का ट्रक पहुंचा तो लोग टूट पड़े। बावजूद इसके कई उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के गैस प्रभारी एचएस सक्टा एवं वितरण केंद्र प्रभारी प्रदीप कार्की का कहना है कि पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण स्थिति सामान्य होने में अभी और समय लगेगा। टनकपुर क्षेत्र में भी रसोई गैस की समस्या का यहीं हाल है। शनिवार को जरूरत से कम आए सिलेंडरों के कारण कई उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। एजेंसी प्रबंधक एमएस राणा का कहना है कि यहां हर दिन साढ़े तीन सौ गैस सिलेंडरों की खपत है, लेकिन हल्द्वानी प्लांट से सिर्फ 294 सिलेंडर भेजे गए। कम आपूर्ति के कारण गैस की समस्या पैदा हो रही है।