लोहाघाट। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब में एसडीएम जसवंत सिंह राठौर ने तीन दिनी सालाना जोड़ मेले का ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के उद्घोष के साथ आगाज किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने शिरकत की। एसडीएम ने कहा कि गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब ऐसा दिव्य स्थल है, जहां गुरु नानक देव महाराज द्वारा अपनी आध्यात्मिक शक्ति से कडु़वे रीठे में मिठास भर दी थी। उन्होंने इस स्थल के और विकास के लिए प्रशासनिक पहल किए जाने का भी भरोसा दिलाया।
इससे पूर्व कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक जत्थेदार बाबा श्याम सिंह, आईटीबीपी के उप सेनानी डा. सर्वजीत सिंह, डा. अजय रस्तोगी, दिल्ली से आए नरेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, मुंबई से आए जसवीर सिंह कोहली समेत तमाम लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होेने वाले मेले का स्वयं सिख संगत आयोजन करती आ रही है। उन्हाेंने मेले को भी उत्तराखंड के बड़े मेलों में शामिल कर तीर्थयात्रियों को बुुनियादी सुविधाएं दिलाने की मांग की। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों के लिए लंगर एवं आवास की व्यवस्था की गई है। आज पहले दिन करीब 50 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। अधिकांश तीर्थयात्री बाइकों से आ रहे हैं। उनकी सेवा के लिए जगह-जगह लंगर चल रहे हैं।