{"_id":"32707","slug":"Champawat-32707-115","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुग्ध संग्रह केंद्र खुले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुग्ध संग्रह केंद्र खुले
Champawat
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
चंपावत। समन्वित डेयरी विकास योजना के तहत बिसारी एवं किमतौली में शनिवार को दुग्ध संग्रह केंद्रों (वल्क कूलर यूनिट) का शुभारंभ किया गया।
पाटी के बिसारी में आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी दत्त जोशी ने फीता काटकर तीन हजार लीटर क्षमता के वल्क कूलर यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर दुग्ध संघ प्रबंधक एमएस चौहान ने कहा कि वल्क कूलर यूनिट की स्थापना से क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। गर्मी में दूध खराब होने की संभावना खत्म हो जाएगी। बिसारी दुग्ध समिति अध्यक्ष जानकी देवी, सरपंच कृष्ण राम, प्रभारी टीएडंआई एलडी बिनवाल, पर्यवेक्षक जेएन कलौनी, चेत राम, नरेश पचौली, मनोज मनराल, नारायण खाती, जगदीश चंद्र आदि ने वल्क कूलर यूनिट खुलने का स्वागत करते हुए दुग्ध संघ का आभार जताया। इधर लोहाघाट के किमतौली में भी दो हजार लीटर क्षमता के वल्क कूलर यूनिट का शुभारंभ हुआ है। प्रभारी सहायक निदेशक सुनील अधिकारी ने कहा कि यूनिट की स्थापना से क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय बढ़ेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, मदन जोशी, गिरीश जोशी, लक्ष्मण सिंह, हयात सिंह सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं उत्पादक उपस्थित थे।
चंपावत। समन्वित डेयरी विकास योजना के तहत बिसारी एवं किमतौली में शनिवार को दुग्ध संग्रह केंद्रों (वल्क कूलर यूनिट) का शुभारंभ किया गया।
पाटी के बिसारी में आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी दत्त जोशी ने फीता काटकर तीन हजार लीटर क्षमता के वल्क कूलर यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर दुग्ध संघ प्रबंधक एमएस चौहान ने कहा कि वल्क कूलर यूनिट की स्थापना से क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। गर्मी में दूध खराब होने की संभावना खत्म हो जाएगी। बिसारी दुग्ध समिति अध्यक्ष जानकी देवी, सरपंच कृष्ण राम, प्रभारी टीएडंआई एलडी बिनवाल, पर्यवेक्षक जेएन कलौनी, चेत राम, नरेश पचौली, मनोज मनराल, नारायण खाती, जगदीश चंद्र आदि ने वल्क कूलर यूनिट खुलने का स्वागत करते हुए दुग्ध संघ का आभार जताया। इधर लोहाघाट के किमतौली में भी दो हजार लीटर क्षमता के वल्क कूलर यूनिट का शुभारंभ हुआ है। प्रभारी सहायक निदेशक सुनील अधिकारी ने कहा कि यूनिट की स्थापना से क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय बढ़ेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, मदन जोशी, गिरीश जोशी, लक्ष्मण सिंह, हयात सिंह सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं उत्पादक उपस्थित थे।