लोहाघाट। यूपी के साथ परिसंपत्तियों का बंटवारा नहीं होने से नाराज सिंचाई विभाग के कर्मचारी चार जून को कार्य बहिष्कार करेंगे। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के
जिलाध्यक्ष डीके पंत की अध्यक्षता एवं नवीन जोशी के संचालन में हुई बैठक में कार्य बहिष्कार को सफल बनाने की रणनीति पर विचार हुआ। प्रांतीय संगठन मंत्री सतीश शर्मा, एनएस ढेक, नवीन लस्पाल, बीएस बोहरा, आरएस कुल्याल, राजन राय, लक्ष्मी लाल वर्मा, रश्मि वर्मा, योगेश पांडेय, अनिल उप्रेती, गरिमा वर्मा, पुष्कर सिंह, गोविंद राम, सुभाष पांडेय ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण अभी तक विभाग की परिसंपत्तियों पर उत्तर प्रदेश का अधिकार बना हुआ है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ने विभाग के खंडों को तोड़ने की साजिश की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।