लोहाघाट। फरवरी से वेतन नहीं मिलने से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों में खासा रोष है। उन्होंने वेतन के लिए शीघ्र आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।
मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन संवर्ग के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह पुजारी की अध्यक्षता एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स के जिलाध्यक्ष मनोज आर्या एवं फील्ड कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश गहतोड़ी के संचालन में हुई बैठक में कर्मचारी नेताओं ने वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया। उनका कहना था कि उप कोषागार चंपावत के कंप्यूटरों में तकनीकी खराबी आने की बात कर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का फरवरी माह का वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जीडी जोशी, रमेश पुनेठा, शोबन रावत, सीएल वर्मा, एनडी जोशी, पुष्कर अधिकारी, सत्येंद्र कुमार, पुष्कर राम, आनंदी देवी, निर्मल मेहता, प्रमोद पुजारी, ज्योति बिनवाल, गिरीश राम, सुनील वर्मा आदि का कहना था कि पिछले चार माह से खराब कंप्यूटर ठीक न कराया जाना ट्रेजरी विभाग की लापरवाह कार्यशैली को दर्शाता है।