ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पंचपुलिया के पास चट्टान टूटने से दो घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान दोनों ओर दो-दो किमी का लंबा जाम लग गया। एनएचआईडीसीएल की मशीनों की मदद से सड़क पर गिरे बोल्डरों को तोड़कर मलबा हटाया गया और करीब वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई गई।
पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों बारिश और हाईवे पर चल रहे ऑल वेदर के कार्य से सड़क किनारे चट्टानें कमजोर हो गई हैं। मंगलवार सुबह पंचपुलिया (कर्णप्रयाग) में सुबह 10.30 बजे चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया और पांच-छह भारी बोल्डर सड़क पर अटक गए। इससे वाहनों की आवाजाही बंद रही और हाईवे के दोनों तरफ करीब दो-दो किलोमीटर का जाम लग गया। लगभग 500 से अधिक छोटे-बडे़ वाहन दो घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। इससे कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे पर भी जाम लगा रहा। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड) के जनरल मैनेजर संदीप कार्की ने कहा कि कार्यदायी संस्था की मशीनों की मदद से बोल्डरों को तोड़ा गया और मलबा हटाकर 12.30 बजे वाहनों को बदरीनाथ व ऋषिकेश की तरफ भेजा गया।
उमट्टाधार में भी लग रहा जाम
वहीं उमट्टाधार और उससे आगे चमोली की तरफ कई जगहों पर सड़क संकरी होने से वाहनों की आवाजाही में यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संकरी जगहों पर बार-बार वाहनों का जाम लग रहा है जिससे में स्कूली वाहन भी फंस रहे हैं। जीएम संदीप कार्की ने कहा कि संकरी स्थानों पर काम चल रहा है। जल्द ही वहां हाईवे को चौड़ा कर दिया जाएगा।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पंचपुलिया के पास चट्टान टूटने से दो घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान दोनों ओर दो-दो किमी का लंबा जाम लग गया। एनएचआईडीसीएल की मशीनों की मदद से सड़क पर गिरे बोल्डरों को तोड़कर मलबा हटाया गया और करीब वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई गई।
पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों बारिश और हाईवे पर चल रहे ऑल वेदर के कार्य से सड़क किनारे चट्टानें कमजोर हो गई हैं। मंगलवार सुबह पंचपुलिया (कर्णप्रयाग) में सुबह 10.30 बजे चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया और पांच-छह भारी बोल्डर सड़क पर अटक गए। इससे वाहनों की आवाजाही बंद रही और हाईवे के दोनों तरफ करीब दो-दो किलोमीटर का जाम लग गया। लगभग 500 से अधिक छोटे-बडे़ वाहन दो घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। इससे कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे पर भी जाम लगा रहा। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड) के जनरल मैनेजर संदीप कार्की ने कहा कि कार्यदायी संस्था की मशीनों की मदद से बोल्डरों को तोड़ा गया और मलबा हटाकर 12.30 बजे वाहनों को बदरीनाथ व ऋषिकेश की तरफ भेजा गया।
उमट्टाधार में भी लग रहा जाम
वहीं उमट्टाधार और उससे आगे चमोली की तरफ कई जगहों पर सड़क संकरी होने से वाहनों की आवाजाही में यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संकरी जगहों पर बार-बार वाहनों का जाम लग रहा है जिससे में स्कूली वाहन भी फंस रहे हैं। जीएम संदीप कार्की ने कहा कि संकरी स्थानों पर काम चल रहा है। जल्द ही वहां हाईवे को चौड़ा कर दिया जाएगा।