डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगों ने लंगासू के एक व्यक्ति के खाते से करीब नौ हजार रुपये निकाल लिए। हालांकि साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित के खाते में उसकी धनराशि वापस करवा दी है।
क्षेत्राधिकारी साइबर नताशा सिंह ने कहा कि 24 मई को मनोज बहुगुणा, निवासी-लंगासू ने साइबर सेल पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने गूगल पर यात्रा डॉट काम कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जिस पर अन्य व्यक्ति ने बातों में उलझाकर उससे उसके डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और उसके खाते से 9211 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल की ओर से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में 9211 रुपये की धनराशि वापस कराई। पुलिस अधिकारी ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे। संवाद
डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगों ने लंगासू के एक व्यक्ति के खाते से करीब नौ हजार रुपये निकाल लिए। हालांकि साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित के खाते में उसकी धनराशि वापस करवा दी है।
क्षेत्राधिकारी साइबर नताशा सिंह ने कहा कि 24 मई को मनोज बहुगुणा, निवासी-लंगासू ने साइबर सेल पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने गूगल पर यात्रा डॉट काम कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया जिस पर अन्य व्यक्ति ने बातों में उलझाकर उससे उसके डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और उसके खाते से 9211 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल की ओर से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में 9211 रुपये की धनराशि वापस कराई। पुलिस अधिकारी ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे। संवाद