आगामी 14 से 16 मई तक होने वाले (नौठा कौथिग) आदिबदरी पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले को आकर्षक बनाने के लिए आयोजन समिति ने कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। मंदिर परिसर में नरेंद्र चाकर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
14 मई को मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल करेंगे। दिन में क्षेत्र के स्कूली छात्रों और रात में स्थानीय सांस्कृतिक दलों के साथ केंद्र सरकार के गीत एवं नाट्य प्रभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 15 मई को महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे व रात को गीत एवं नाट्य प्रभाग विशेष कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी। 16 मई को नौठा नृत्य होगा और रामलीला मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां व लकी ड्रॉ के साथ मेले का समापन होगा। मेला समिति के विजयेश नवानी और विनोद नेगी ने कहा कि मेले में समापन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में मेला समिति के महासचिव गैणा रावत, कोषाध्यक्ष नरेश बरमोला, नवीन बहुगुणा, विजय चमोला, बलवंत भंडारी, हिमेंद्र कुंवर, लक्ष्मण नेगी, भुवन बरमोला और मुकेश खंडूड़ी मौजूद थे। संवाद
आगामी 14 से 16 मई तक होने वाले (नौठा कौथिग) आदिबदरी पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले को आकर्षक बनाने के लिए आयोजन समिति ने कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। मंदिर परिसर में नरेंद्र चाकर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
14 मई को मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल करेंगे। दिन में क्षेत्र के स्कूली छात्रों और रात में स्थानीय सांस्कृतिक दलों के साथ केंद्र सरकार के गीत एवं नाट्य प्रभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 15 मई को महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे व रात को गीत एवं नाट्य प्रभाग विशेष कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी। 16 मई को नौठा नृत्य होगा और रामलीला मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां व लकी ड्रॉ के साथ मेले का समापन होगा। मेला समिति के विजयेश नवानी और विनोद नेगी ने कहा कि मेले में समापन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में मेला समिति के महासचिव गैणा रावत, कोषाध्यक्ष नरेश बरमोला, नवीन बहुगुणा, विजय चमोला, बलवंत भंडारी, हिमेंद्र कुंवर, लक्ष्मण नेगी, भुवन बरमोला और मुकेश खंडूड़ी मौजूद थे। संवाद