{"_id":"142-66660","slug":"Chamoli-66660-142","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0909\u0921\u093c\u093e\u0928 \u0928\u0939\u0940\u0902 \u092d\u0930 \u092a\u093e\u092f\u093e \u0939\u0947\u0932\u0940\u0915\u0949\u092a\u094d\u091f\u0930 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
उड़ान नहीं भर पाया हेलीकॉप्टर
Chamoli
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बदरीनाथ। बुधवार को बदरीनाथ धाम में आपदा राहत सामग्री पहुंचाने गया सेना का हेलीकाप्टर धाम में पहुंचा, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते वह उड़ान नहीं भर पाया। करीब दो बजे जोशीमठ से एयर फोर्स का माल वाहक हेलीकॉप्टर बदरीनाथ पहुंचा, तो स्थानीय लोगों में जोशीमठ जाने की आस जगी। लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिससे जोशीमठ आने की प्रतिक्षा कर रहे स्थानीय निवासी मायूस हो गए हैं।
बदरीनाथ। बुधवार को बदरीनाथ धाम में आपदा राहत सामग्री पहुंचाने गया सेना का हेलीकाप्टर धाम में पहुंचा, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते वह उड़ान नहीं भर पाया। करीब दो बजे जोशीमठ से एयर फोर्स का माल वाहक हेलीकॉप्टर बदरीनाथ पहुंचा, तो स्थानीय लोगों में जोशीमठ जाने की आस जगी। लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिससे जोशीमठ आने की प्रतिक्षा कर रहे स्थानीय निवासी मायूस हो गए हैं।