जोशीमठ। हिम क्रीड़ा स्थल औली में बीते चार दिनों से खिली धूप के बीच यहां की बर्फीली ढलानों का लुत्फ उठाने पर्यटकों का सैलाब उमड़ने लगा है। यहां अभी भी दो से तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। स्की के शौकीन पर्यटकों को स्थानीय स्की प्रशिक्षकों द्वारा स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जोशीमठ-औली मोटर मार्ग सुनील गांव से आगे बंद पड़ा है। हालांकि लोनिवि द्वारा मोटर मार्ग पर पड़ी बर्फ को काफी हद तक हटा दिया गया है, लेकिन रात्रि को पड़ रहे पाले के चलते मोटर मार्ग पर वाहनों का संचालन करना जोखिम भरा बना हुआ है। शुक्रवार को बंगाल, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, मुंबई के करीब तीन दर्जन पर्यटक यहां का लुत्फ उठाने पहुंचे। दिल्ली की ज्योत्सना, मुंबई के राजवीर ने कहा कि उन्होंने औली तक पहुंचने के लिए दो किमी का पैदल सफर तो तय किया ,लेकिन यहां पहुंचकर अच्छा महसूस हुआ।