{"_id":"46836","slug":"Chamoli-46836-142","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0947\u092f\u091c\u0932 \u0915\u093f\u0932\u094d\u0932\u0924 \u092a\u0930 \u092c\u093f\u092b\u0930\u093e \u0905\u092d\u093f\u092d\u093e\u0935\u0915 \u0938\u0902\u0918 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
पेयजल किल्लत पर बिफरा अभिभावक संघ
Chamoli
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गोपेश्वर। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में पेयजल किल्लत पर पीटीए ने संघर्ष करने का ऐलान किया है। कहा गया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व जल संस्थान को लाखों की धनराशि देने के बावजूद विद्यालय के छात्र पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। इस मौके पर पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन कर प्रधानाचार्य एम सिंह को अध्यक्ष और अनिल रावत को सचिव चुना गया। शिक्षक बीसी डिमरी, सुनीता फर्स्वाण, दीप्ति कोठियाल, चंद्रप्रभा, मधु देवी, देवकी राणा, बैसाख सिंह, जेएस गुसांई, लक्ष्मण, दिनेश, प्रकाश और रघुलाल को सदस्य बनाया गया है।
गोपेश्वर। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में पेयजल किल्लत पर पीटीए ने संघर्ष करने का ऐलान किया है। कहा गया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व जल संस्थान को लाखों की धनराशि देने के बावजूद विद्यालय के छात्र पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं। इस मौके पर पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन कर प्रधानाचार्य एम सिंह को अध्यक्ष और अनिल रावत को सचिव चुना गया। शिक्षक बीसी डिमरी, सुनीता फर्स्वाण, दीप्ति कोठियाल, चंद्रप्रभा, मधु देवी, देवकी राणा, बैसाख सिंह, जेएस गुसांई, लक्ष्मण, दिनेश, प्रकाश और रघुलाल को सदस्य बनाया गया है।