कपकोट/बागेश्वर। भनार ग्राम पंचायत के समालगांव तोक स्थित श्री 1008 बंज्यैण मंदिर में चतुर्दशी पर लगने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध चतुर्दशी मेला शुरू हो गया है। मंदिर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की से आए गाय के दूध से बने पंचामृत से पूजा की गई। मंगलवार सुबह गांव के तल्लाकोट मंदिर से पुजारी और देवडांगर भी पहुंचे।
बंज्यैण और नौलिंग के देवडांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। क्षेत्रीय विधायक ललित फर्स्वाण और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी बबली ने भंडारा लगवाया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंंह कोरंगा ने बताया कि बुधवार को ब्रह्ममुर्हूत में देवडांगर और अन्य श्रद्धालु शिखर पर्वत स्थित मूल नारायण देव के मंदिर जाएंगे।
इस मौके पर पुजारी प्रेम सिंह कोरंगा, ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख हरीश शाही, जिला पंचायत सदस्य हेमा पाठक, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, कांग्रेस नेता महिमन गढ़िया, भराड़ी के वरिष्ठ व्यवसायी चंचल सिंह ऐठानी, खंड विकास अधिकारी एसडी गर्जोला, पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे।
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मेलार्थी
बंज्यैण मंदिर में चतुर्दशी मेले में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मेलार्थी ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे। मेलार्थी बुखौर और झांझर की थाप पर थिरक रहे थे। कई ढोल नगाडों के एकसाथ बजने से मंदिर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।
शिखर मेला पांच और फरसाली मेला छह को
शिखर पर्वत पर स्थित मूल नारायण मंदिर में पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला मेला पांच नवंबर और फरसाली केे श्री 1008 नौलिंग देव के मंदिर में लगने वाला मेला छह नवंबर को होगा। इन मेलों की भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उधर, कौसानी क्षेत्र के पिनाकेश्वर में दो दिवसीय मेला पांच नवंबर से शुरू हो रहा है। मंदिर कमेटी ने लोगों से मेले को भव्य और आकर्षक बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की है।
कपकोट/बागेश्वर। भनार ग्राम पंचायत के समालगांव तोक स्थित श्री 1008 बंज्यैण मंदिर में चतुर्दशी पर लगने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध चतुर्दशी मेला शुरू हो गया है। मंदिर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की से आए गाय के दूध से बने पंचामृत से पूजा की गई। मंगलवार सुबह गांव के तल्लाकोट मंदिर से पुजारी और देवडांगर भी पहुंचे।
बंज्यैण और नौलिंग के देवडांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। क्षेत्रीय विधायक ललित फर्स्वाण और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी बबली ने भंडारा लगवाया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंंह कोरंगा ने बताया कि बुधवार को ब्रह्ममुर्हूत में देवडांगर और अन्य श्रद्धालु शिखर पर्वत स्थित मूल नारायण देव के मंदिर जाएंगे।
इस मौके पर पुजारी प्रेम सिंह कोरंगा, ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख हरीश शाही, जिला पंचायत सदस्य हेमा पाठक, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, कांग्रेस नेता महिमन गढ़िया, भराड़ी के वरिष्ठ व्यवसायी चंचल सिंह ऐठानी, खंड विकास अधिकारी एसडी गर्जोला, पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे।
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मेलार्थी
बंज्यैण मंदिर में चतुर्दशी मेले में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मेलार्थी ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे। मेलार्थी बुखौर और झांझर की थाप पर थिरक रहे थे। कई ढोल नगाडों के एकसाथ बजने से मंदिर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।
शिखर मेला पांच और फरसाली मेला छह को
शिखर पर्वत पर स्थित मूल नारायण मंदिर में पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला मेला पांच नवंबर और फरसाली केे श्री 1008 नौलिंग देव के मंदिर में लगने वाला मेला छह नवंबर को होगा। इन मेलों की भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उधर, कौसानी क्षेत्र के पिनाकेश्वर में दो दिवसीय मेला पांच नवंबर से शुरू हो रहा है। मंदिर कमेटी ने लोगों से मेले को भव्य और आकर्षक बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की है।