बीसा/ बागेश्वर। क्षेत्र में लगे जल संस्थान के छह हैंडपंप शोपीस बने हुए हैं। पंपों में पानी नहीं आने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी खड़िया की खानों में कार्य करने वाले मजदूरों को उठानी पड़ रही है।
मालूम हो कि जल संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह हैंडपंप लगाए हैं। इन पंपों से कई गांव लाभान्वित हो रहे हैं। लेकिन इन दिनों नाकुरी क्षेत्र के उडियार, रीमा, किरोली, स्यूनीगांव, बाफिलागांव तथा रेैखोलागांव स्थित हैंडपंप खराब पड़े हैं। पंप से पानी का एक भी बूंद नहीं निकल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र खराब पंप ठीक नहीं हुए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य, दिनेश गड़िया, कुंदन सिंह रैखोला, योगेश हरड़िया, प्रेम प्रकाश कांडपाल, भवानगिरी गोस्वामी आदि शामिल हैं। इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि टनकपुर से पंप ठीक करने वाले तकनीशियन को बुलाया गया। एक दो दिन में पंप ठीक हो जाएंगे।