कपकोट/ बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र ने ताइक्वांडो खेल में पहली बार राष्ट्रीय पदक जीता है। पदक विजेता खिलाड़ी का यहां स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही ने कहा कि खेलों में आज स्वर्णिम भविष्य छिपा है। इस ओर अभिभावकों को भी ध्यान देना होगा।
58वीं विद्यालयी ताइक्वांडो गत दिनों दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में खेली गई। इस प्रतियोगिता में कपकोट की ताइक्वांडो खिलाड़ी एंजल गड़िया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता को क्षेत्र के लोगों ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री शाही ने कहा कि अभाव के बावजूद यहां की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर जा रही हैं। सरकार ने यहां तैनात ताइक्वांडो कोच को बजट के अभाव में हटा दिया है। इससे खिलाड़ियों में निराशा है। कोच ललित नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के राहुल दानू तथा दिया कपकोटी ने भी प्रतिभाग किया। आयोजकों ने कोच को भी सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश कपकोटी, पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह शाही, कैप्टन हरीश चंद्र कपकोटी, हयात सिंह गड़िया, तेज सिंह कपकोटी, किशन राम तिरूवा, एंजल एकेदमी प्रधानाध्यापक कमला गड़िया आदि मौजूद थे।