गरुड़ (बागेश्वर)। ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी बैजनाथ में मकान बनाने के लिए नींव खोदते वक्त मजदूरों को सोनानुमा धातु के सात टुकडे़ मिले। सूचना फैलने के बाद पुरातत्व विभाग और प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम के निर्देश पर थाना बैजनाथ पुलिस ने भूस्वामी से सभी टुकड़े बरामद कर उन्हें सील कर दिया। पुरातत्व विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। पुलिस के अनुसार सातों टुकड़े 15 ग्राम के थे।
बैजनाथ गांव निवासी गोपाल राम पुत्र हरक राम रविवार को दोपहर ढाई बजे कोट भ्रामरी मंदिर प्रवेश मार्ग पर मकान बनाने के लिए नींव खुदवा रहा था। इस दौरान खुदाई कर रहे नेपाली श्रमिकों को सात फीट नीचे पीले रंग की धातु के सात टुकड़े मिले। खुदाई में सोने जैसी धातु मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। खबर मिलने पर एसडीएम तीरथ पाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष हरीश जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुरातत्व विभाग के कर्मी नंदन सिंह रावल और भूस्वामी की मौजूदगी में धातु के सभी सात टुकड़े सील कर दिए। अल्मोड़ा के पुरातत्व संरक्षक पीके जायसवाल ने बताया कि भूस्वामी को खुदाई स्थल पर निर्माण कार्य न कराने का नोटिस जारी कर दिया गया है। धातु को जांच के लिए आगरा या जयपुर भेजा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि भवन निर्माण पर प्रशासन ने भी रोक लगा दी है। बैजनाथ और तैलीहाट 8वीं और 9वीं सदी के बीच कत्यूरी राजाओं का गढ़ रहा है। शायद उन्होंने ही सोना यहां छिपाया होगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बैजनाथ और तैलीहाट में एक मकान की खुदाई के दौरान धातु, शिलालेख और ताम्रपत्र मिले थे। जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।