बागेश्वर। अंबेडकर जन जागृति समिति ने समाज कल्याण और परिवहन मंत्री सुरेंद्र राकेश को ज्ञापन भेजकर अंबेडकर आवास योजना को फिर से बहाल करने की मांग की है। समिति ने राज्य में अंबेडकर ग्रामों और अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों में सरकारी योजनाओं को पहुंचाने पर भी जोर दिया है।
जन जागृति समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार द्वारा इस आशय का ज्ञापन समाज कल्याण मंत्री को भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा अंबेडकर गांव और अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों में संचालित योजनाएं रोक दी और विकास कार्य ठप पड़ गए। अंबेडकर आवास योजना को समाप्त करके अटल आवास योजना शुरू कर दी गई। अनुसूचित जाति उप योजनाओं की धनराशि संबंधित बस्तियों के बजाय अन्य गांवों में खर्च कर दी गई। उन्होंने समाज कल्याण मंत्री से आवास योजना की राशि 75 हजार रुपये करने तथा रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। जन जागृति समिति ने अनुसूचित जाति की बालिकाओं के विवाह, उपचार तथा अन्य कार्यों के लिए धन आवंटित करने की भी मांग की है। अध्यक्ष ने गौरा देवी कन्या धन योजना को भीमाबाई कन्या धन योजना का नाम देने, योजना की राशि बढ़ाने, बागेश्वर में महामाया शहरी विकास योजना शुरू करके अनुसूचित जाति के आवासहीन लोगों को आवास आवंटित करने तथा दलित बस्तियों में भी आवासों का निर्माण करने की मांग की है।