बागेश्वर। झिरोली थाने के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कराला में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लगने के कारण तीन कंप्यूटर और अभिलेखों सहित वहां रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
शार्ट सर्किट के कारण शनिवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे प्राथमिक विद्यालय के भवन में अचानक आग लग गई। इससे वहां रखे तीन कंप्यूटर, एक एलसीडी, स्टेबलाइजर, दरी और कुर्सियां जलकर राख हो गईं। विद्यालय के अधिकतर अभिलेख भी आग की भेंट चढ़ गए। चार बजे विद्यालय से सूचना मिलते ही झिरोली से एसआई केशी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार विद्यालय में आजकल ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं। जिस कारण शिक्षक और छात्र वहां नहीं थे। भोजन माताओं को इसका पता चला, उन्होंने प्रधानाध्यापक पूरन चंद्र तिवारी को सूचना दी। प्रधान बाला राम, शिक्षक हरगोविंद भट्ट, प्रेमा भट्ट आदि भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रधानाचार्य ने अभी आग में जले सामान की सूची उपलब्ध नहीं कराई है।