{"_id":"14099","slug":"Jyotiba-phule-nagar-14099-45","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत में आत्मदाह का प्रयास ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत में आत्मदाह का प्रयास
Jyotiba phule nagar
Updated Fri, 08 Jun 2012 12:00 PM IST
गजरौला। बिजली को लेकर किसानों में किस कदर गुस्सा है। यह गुरुवार को भाकियू की पंचायत के दौरान देखने को मिला। पंचायत के दौरान यूनियन के दो वरिष्ठ सदस्यों ने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों से केरोसिन और जलती माचिस छीन ली। प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बाद में उनकी दो वर्षों पुरानी खजूरी बिजलीघर को गजरौला बिजलीघर से जोड़े जाने की मांग पूरी हो गई।
बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 132 केवी बिजलीघर पर जमा होना शुरू हो गए थे। खजूरी बिजलीघर को गजरौला बिजलीघर से जोड़ने, डबल ग्रुप में 14 घंटे लाइट देने आदि तमाम मांगों को लेकर यहां किसान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह के नेतृत्व में धरना देकर बैठ गए। धरना स्थल पर हुई पंचायत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिजली ठीक से नहीं मिलने के कारण खेत में फसलें सूख रही हैं, किसान बर्बाद हो रहे हैं, चिंता की वजह से उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा है। लेकिन एसी में रहने वाले अफसरों को किसानों के दुखदर्द से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संगठन से जुड़े लोग आत्मदाह करेंगे। उनका इतना कहना था कि वहां बैठे जमील अहमद एवं मास्टर भगवंत सिंह ने साथ लाई केन से केरोसिन खुद पर छिड़क लिया और माचिस की तीली जलाकर खुद को जलाने का प्रयास करने लगे। यह देख धरना स्थल पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद थानाध्यक्ष आरपी यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जलती तीली और केन छीन ली। इससे आग नहीं लग सकी। जानकारी होने पर कंट्रोल रूम में मौजूद एसडीएम एमपी सिंह, सीओ सर्वानंद यादव, अमरोहा से आए एसई अशोक हरित, एक्सईएन दर्शन लाल मालिया आदि तत्काल बाहर निकलकर आए। आधे घंटे बाद एसई अशोक हरित ने खजूरी बिजलीघर को गजरौला से जोड़ने और 12 घंटे डबल ग्रुप में सप्लाई देने की घोषणा की। बाद में एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इसमें जनपद के सभी बिजलीघरों में लो-वोल्टेज की समस्या दूर कराए जाने आदि मांगें शामिल हैं। इसके बाद किसान शांत हो गए और लौट गए। इस मौके पर पउप्र के प्रांतीय महासचिव चौधरी दिवाकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हसनपुर काले सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मंडी धनौरा डूंगर सिंह, सतवीर सिंह, सीता आर्य, बीना देवी, अशोक सिंह, सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार,बृजपाल यादव, जयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, आलोक आदि रहे।
गजरौला। बिजली को लेकर किसानों में किस कदर गुस्सा है। यह गुरुवार को भाकियू की पंचायत के दौरान देखने को मिला। पंचायत के दौरान यूनियन के दो वरिष्ठ सदस्यों ने केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों से केरोसिन और जलती माचिस छीन ली। प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बाद में उनकी दो वर्षों पुरानी खजूरी बिजलीघर को गजरौला बिजलीघर से जोड़े जाने की मांग पूरी हो गई।
बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 132 केवी बिजलीघर पर जमा होना शुरू हो गए थे। खजूरी बिजलीघर को गजरौला बिजलीघर से जोड़ने, डबल ग्रुप में 14 घंटे लाइट देने आदि तमाम मांगों को लेकर यहां किसान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह के नेतृत्व में धरना देकर बैठ गए। धरना स्थल पर हुई पंचायत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिजली ठीक से नहीं मिलने के कारण खेत में फसलें सूख रही हैं, किसान बर्बाद हो रहे हैं, चिंता की वजह से उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा है। लेकिन एसी में रहने वाले अफसरों को किसानों के दुखदर्द से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो संगठन से जुड़े लोग आत्मदाह करेंगे। उनका इतना कहना था कि वहां बैठे जमील अहमद एवं मास्टर भगवंत सिंह ने साथ लाई केन से केरोसिन खुद पर छिड़क लिया और माचिस की तीली जलाकर खुद को जलाने का प्रयास करने लगे। यह देख धरना स्थल पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद थानाध्यक्ष आरपी यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जलती तीली और केन छीन ली। इससे आग नहीं लग सकी। जानकारी होने पर कंट्रोल रूम में मौजूद एसडीएम एमपी सिंह, सीओ सर्वानंद यादव, अमरोहा से आए एसई अशोक हरित, एक्सईएन दर्शन लाल मालिया आदि तत्काल बाहर निकलकर आए। आधे घंटे बाद एसई अशोक हरित ने खजूरी बिजलीघर को गजरौला से जोड़ने और 12 घंटे डबल ग्रुप में सप्लाई देने की घोषणा की। बाद में एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इसमें जनपद के सभी बिजलीघरों में लो-वोल्टेज की समस्या दूर कराए जाने आदि मांगें शामिल हैं। इसके बाद किसान शांत हो गए और लौट गए। इस मौके पर पउप्र के प्रांतीय महासचिव चौधरी दिवाकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हसनपुर काले सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मंडी धनौरा डूंगर सिंह, सतवीर सिंह, सीता आर्य, बीना देवी, अशोक सिंह, सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार,बृजपाल यादव, जयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, आलोक आदि रहे।