मंडी धनौरा। वार्षिक परीक्षा में अपेक्षित अंक ना मिलने से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
परीक्षा में अच्छे अंक लाने का दबाव साल दर साल छात्रों पर बढ़ता ही जा रहा है। अपेक्षित अंक ना मिलने पर छात्र-छात्राएं निराश हो रहे हैं। इसी निराशा में वे ऐसा कदम उठा लेते है जिसका खामियाजा खुद के साथ परिजनों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही थाना क्षेत्र के गांव लाडनपुर की कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ हुआ। कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा में इस छात्रा के आशा से कम नंबर आए। इसपर माता-पिता ने छात्रा को डांट दिया। डांट से क्षुब्ध होकर छात्रा ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। गुरुवार की सुबह छात्रा प्लानिंग के तहत मां के साथ शौच के लिए गई तो साथ में दो दुपट्टे भी ले गई। मां को यह कहकर घर भेज दिया कि उसका पेट खराब है। काफी देर तक भी वापस घर नहीं आने पर तलाश की गई तो भारत सिंह के बाग के एक पेड़ से छात्रा का शव लटकता दिखाई पड़ गया।