लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   पेट्रोल की आग में उबला जनपद

पेट्रोल की आग में उबला जनपद

Jyotiba phule nagar Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
अमरोहा/जोया/गजरौला/ हसनपुर। पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी तथा महंगाई के खिलाफ भारत बंद में पूरा जिला उबलता रहा। शहर व कस्बों में सपाइयों और भाजपाइयों ने जुलूस निकालकर दुकानें बंद कराई। इसको लेकर कई जगह उनकी दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई। वहीं नौगावां सादात में सपाइयों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक आक्रोश जताया।

बृहस्पतिवार की सुबह सपा जिलाध्यक्ष विजयपाल सैनी एवं राज्यमंत्री पुत्र परवेज अली की अगुवाई में सपाइयों ने जुलूस की शक्ल में बाजार की ओर कूच किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रतिष्ठान बंद करवाए। दुकानें बंद करने में आनाकानी करने वाले व्यापारियों से सपा कार्यकर्ताओं की झड़पे भी हुई। मुख्तार नकवी, शशिकांत गोयल, दूल्हे हसन मंसूरी, रोमी शफाअत, डा.अफसर परवेज, फहीम शाहनवाज, सर्वेश सैनी, शहजाद रजा, आशू अग्रवाल, आफाताब सैफी, अमीर मिसाली, मनु शर्मा, मरगूब सिद्दीकी, अंसार तुर्क, हफीज खां, राजवीर प्रजापति आदि रहे। जोया में सपाइयों ने दुकानें बंद करवाकर जुलूस निकाला। अंजार अली, मेराज अली, नईम, राहिल मलिक, राशिद अली, शफीक, आमिर रहे। कैलसा बार्डर पर सपा नेता ब्रहम सिंह पवार की कयादत में सपा कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराकर भारत बंद का समर्थन किया। ऋषिपाल सिंह, डा.गिरीराज सिंह, साबिर हुसैन, जयकरन सिंह, महेंद्र सिंह, जगत सिंह, श्याम वर्मा, सतेंद्र सिंह, दुष्यंत सिंह, जितेंद्र सिंह, नसीम रहे। नौगावंा में विधनासभा अध्यक्ष मस्तराम यादव तथा नगराध्यक्ष नियाज हैदर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। मनवीर चिकारा, अदनान हैदर, संतराम यादव, रवि यादव, मोहर्रम अली, ओमप्रकाश आदि रहे। सह संयोजक कमलेश सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल प्रतिष्ठान बंद करवाए। कांग्रेस विरोधी नारों से बाजार गूंज उठा। राम सिंह सैनी, अतुल जैन, ओम प्रकाश गोला, युद्घवीर सिंह, मुकेश सक्सैना, राकेश वर्मा, श्यामलाल, पुष्कर लाल गुप्ता, विजय पंवार, यशपाल, अखिल जैन रहे। पूर्व राज्यमंत्री चंद्रपाल सिंह की कयादत में सपाइयों ने बाजार बंद कराया। अलीदमन सिंह, राजेंद्र सिंह, हुक्म, खचेडू सिंह, जयवीर यादव रहे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed