जोया। निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में हुए टकराव में शिक्षक समेत छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सांप्रदायिक बवाल की अफवाह पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। रजबपुर थाने में तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला, रजबपुर क्षेत्र में हाईवे स्थित वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी का है। दो दिन पूर्व छात्रों के दो गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हुड़दंगी छात्रों को सस्पेंड कर दिया था। गुरुवार की दोपहर माहौल एकाएक फिर गरमा गया। सस्पेंड छात्रों ने हंगामा शुरू दिया और छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। हुड़दंगी छात्रों ने बीच-बचाव को आए शिक्षकों को भी नहीं बख्शा। बवाल की सूचना पर रजबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बमुश्किल तमाम हालात संभाले। जबकि पुलिस को देख छात्र फरार हो लिए। पुलिस ने मारपीट में घायल शिक्षक रानू समेत छात्र सलमान, सरताज, कादिर, वसीम व जमशेद को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी दीपिका गर्ग व एएसपी शकील अहमद खां ने भी यूनिवर्सिटी पहुंच घटना की बाबत पूछताछ की। वहीं, घायल सलमान व सरताज को मुरादाबाद रेफर कर दिया। एसओ राजवीर सिंह ने बताया कि रविंद की तहरीर पर अजहर उद्दीन, राशिद व मन्नान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।