अमरोहा। अतरासी मार्ग पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने व्यापारी से पांच लाख की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो चकमा देकर फरार हो गए। बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल फायरिंग भी की। तलाशी में बदमाशों के पास से तमंचे-कारतूस समेत मोबाइल-सिम मिलें।
वारदात के तार 27 अप्रैल की रात बड़ा बाजार निवासी परचून कारोबारी सुधीर कुमार पुत्र कृष्ण कुमार के घर हुई लूटपाट की कोशिश से जुड़े है। लूट का मंसूबा नाकाम होने के बाद 20 मई को बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर पांच लाख की फिरौती मांगी। धमकी भरी कॉल पर परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले से अवगत कराया, लेकिन अगले दिन बदमाशों ने नए मोबाइल नंबर से व्यापारी को फोन कर रकम अतरासी मार्ग पर लेकर आने को कहा। 23 मई को देर शाम पुलिस ने अतरासी मार्ग की घेराबंदी कर दी। व्यापारी को रद्दी से भरा बैग लेकर स्पॉट पर खड़ा कर दिया। थोड़ी ही देर में छह युवकों ने व्यापारी से बैग छीन अतरासी की ओर दौड़ा लगा दी। पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने सोहित पुत्र राजेंद्र त्रिवेदी निवासी मुहल्ला मंडी चौब, शुभम पुत्र रामलाल यादव तथा विपिन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मुहल्ला शाह अली सरायं व फहीम पुत्र बरीस निवासी मुहल्ला असालतपुर थाना गलशहीद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। सीओ विनीत भटनागर ने शहर कोतवाली में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि कैलाश पुत्र टीकाराम निवासी ताड़ीखाना मुरादाबाद एवं आकिल पुत्र आरिफ निवासी इस्माइल रोड असालतपुरा मुरादाबाद फरार है।