अमरोहा। धनौरा मार्ग पर तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक रौंद दी। हादसे में दंपति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद मैजिक छोड़ चालक फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मौत की खबर से मृतक के घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। शव से लिपट दहाड़े मार मारकर रोने लगे। दंपति की दस दिन पूर्व ही शादी हुई थी।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर निवासी जब्बार पुत्र अब्दुल वहाब गुरुवार की दोपहर पत्नी परवीन जहां के साथ देहात थाना क्षेत्र के गांव लालू नगला में रिश्तेदारी में जा रहा था। बाइक सवार दंपति अभी धनौरा मार्ग पर गांव पंजू सरायं मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दंपति हवा में कलाबाजी खाकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद वाहन छोड़ चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जमा भीड़ जब तक कुछ समझ पाती, तब तक जब्बार (28) और परवीन जहां (24) दम तोड़ चुके थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की सूचना मृतक के घर पर दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई। पुलिस चालक को सुराग लगाने में जुटी थी।