अमरोहा। प्लेटफार्म के नजदीक ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर बच्ची के चिथड़े उड़ गए। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। विवाहिता को बेहद नाजुक हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है।
शहर के मुहल्ला मोहम्मदी सरायं निवासी आफताब की पत्नी शबनम रविवार की सुबह बेटी इल्मा व सना तथा बेटे अनस को साथ लेकर भाई अमजद के साथ बहन के घर मेरठ जा रही थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन छूट गई। सुबह करीब नौ बजे शबनम व अमजद बच्चों को लेकर ट्रैक से ओवरबिज्र की ओर जाने लगे। इसी बीच दिल्ली की दिशा से सुपरफास्ट काठगोदाम स्पेशल आ गई। ट्रेन को देख शबनम व अमजद घबरा गए। दो बच्चों को खींच अमजद ट्रैक से हट गया। जबकि ट्रेन ने मासूम इल्मा (8) ट्रेन के चपेट में आई गई और शबनम दूर जाकर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जीआरपी ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया। दर्दनाक हादसा देख अनस और सना दहाड़े मारकर रोने लगे। थोड़ी ही देर में रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। हालत यह थी कि शव के टुकड़े इकट्ठे करने पड़े।
अमरोहा। प्लेटफार्म के नजदीक ट्रैक पार करते समय सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर बच्ची के चिथड़े उड़ गए। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। विवाहिता को बेहद नाजुक हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है।
शहर के मुहल्ला मोहम्मदी सरायं निवासी आफताब की पत्नी शबनम रविवार की सुबह बेटी इल्मा व सना तथा बेटे अनस को साथ लेकर भाई अमजद के साथ बहन के घर मेरठ जा रही थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन छूट गई। सुबह करीब नौ बजे शबनम व अमजद बच्चों को लेकर ट्रैक से ओवरबिज्र की ओर जाने लगे। इसी बीच दिल्ली की दिशा से सुपरफास्ट काठगोदाम स्पेशल आ गई। ट्रेन को देख शबनम व अमजद घबरा गए। दो बच्चों को खींच अमजद ट्रैक से हट गया। जबकि ट्रेन ने मासूम इल्मा (8) ट्रेन के चपेट में आई गई और शबनम दूर जाकर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जीआरपी ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मासूम के शव को कब्जे में ले लिया। दर्दनाक हादसा देख अनस और सना दहाड़े मारकर रोने लगे। थोड़ी ही देर में रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। हालत यह थी कि शव के टुकड़े इकट्ठे करने पड़े।