गजरौला। रविवार को अमावस्या है। दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट और तिगरी में स्नान को उमडे़ंगे। कहीं हाईवे पर जाम न लग जाए, इसलिए इस बार विशेष कार्ययोजना बनाई गई है।
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 फोरलेन होने के बावजूद दिल्ली की दिशा में ब्रजघाट के आसपास शायद ही कोई दिन ऐसा जाता तो जब यहां जाम न लगता हो। इसका बड़ा कारण पंचशील नगर में ब्रजघाट पुल के निकट अवैध अतिक्रमण और वाहनों का गंगाघाट को जाने वाली सीढ़ियों के निकट रुक कर सवारियां बैठाना है। इसके अलावा वहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से भी अक्सर जाम लग जाता है। गंगा स्नान पर्व पर तो हालात बिगड़ ही जाते हैं और यहां फंसे हजारों बेहाल लोग जाम का दंश साथ लेकर जाते हैं। रविवार को अमावस्या पर कहीं जाम फिर न रुला दे, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि हाईवे पर सुल्तानठेर के सामने कट पर एक जीप और पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं ताकि कोई गलत दिशा में वाहन नहीं निकाल सके। इसके अलावा वह स्वयं भी फोर्स के संग गश्त पर रहेंगे।
बाढ़ राहत दल की ट्रेनिंग आज से
गजरौला। ब्रजघाट में पीएसी बाढ़ राहत दल की ट्रेनिंग रविवार को सुबह नौ बजे से शुरू होगी। इसमें कुल 80 जवान शामिल रहेंगे। दल के पंकज शर्मा ने बताया कि ट्रेनिंग एक माह तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इसमें 23 वीं वाहिनी मुरादाबाद की इस कंपनी में नए जवानों को तैराकी एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बाढ़ आने पर इससे निपटने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
गंगा में डूब रहे सात लोगों को बचाया
गजरौला। ब्रजघाट में गंगा में डूब रहे तीन परिवारों के सात युवकों को मल्लाहों ने कूदकर बचा लिया। रविवार को अमावस्या है। शनिवार को ही दिल्ली और आसपास के हजारों लोगों ने ब्रजघाट में डेरा डाल लिया था। सभी ने गंगा में जमकर मस्ती की। बताते हैं कि तीन परिवारों के सात युवकों को मल्लाहों ने तैरकर बचा लिया। वहां प्रसाद की दुकान लगाने वाले सोनू ने भी एक युवक की जान बचाई। इस पर उसे रुपये भी दिए गए।