अमरोहा। वित्तविहीन शिक्षक संघ ने जिविनि कार्यालय पर नारेबाजी कर सेवा विवरण की सीडी शीघ्र माध्यमिक शिक्षा निदेशक को न पहुंचाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को जिलेभर से आए वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि सेवा विवरण के मामले में अब आनाकानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए बोले कि शिक्षा विभाग शीघ्र सीडी लखनऊ भेजने की व्यवस्था करें। जिला महामंत्री नरेंद्र शर्मा ने एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नही हुई, तो कलक्ट्रेट पर आमरण अनशन किया जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि आंदोलन का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवीण कुमार उपाध्याय को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सत्यवीर सिंह, लोकेंद्र सिंह, विरेंद्र गुप्ता, महकार सिंह, जसवंत सिंह, नीतू कुमार, ब्रजलाल सागर, हसरूद्दीन, हरि सिंह ढिल्लों, विपिन आदि रहे।
शासन ने 7 (कक) के तहत मान्यता प्राप्त कालेजों के शिक्षकों की सेवा पंजिका सीडी मांगी थी। जो शासन को उपलब्ध करा दी गई है। शासन ने 9/4 के तहत मान्यता प्राप्त कालेजों के शिक्षकों का ब्यौरा नही मांगा है
प्रवीण कुमार उपाध्याय (जिला विद्यालय निरीक्षक)